पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
रुपयों के लालच में प्रबंधक को भेजा था पत्र, दोबारा फिरौती पत्र लेकर पहुंचा तो पकड़ा गया
बरेली। एक जूनियर हाईस्कूल को बच्चों समेत बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले का मंगलवार को पर्दाफाश हो गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी इसी स्कूल में पढ़ने वाला नवीं का छात्र है। उसने रुपयों के लालच में प्रबंधक को धमकी भरा पत्र लिखा था। दोबारा फिरौती मांगने की कोशिश में पकड़ा गया। एसएसपी की प्रेसवार्ता के बाद उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया।
कैंट के चनहेटा स्थित मां सरस्वती जूनियर हाईस्कूल के प्रबंधक अनिल कुमार के घर शनिवार शाम एक पत्र भेजकर स्कूल और छात्रों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। हड़कंप मचने के बाद पुलिस समेत बम निरोधक दस्ता सक्रिय हो गया था। प्रेसवार्ता में एसएसपी ने बताया कि मंगलवार सुबह प्रबंधक ने पुलिस को उनके घर पर स्कूल के नवीं के एक छात्र के होने की सूचना दी। बताया कि उसके पास एक पत्र है, जिसमें दो लाख रुपये फिरौती मांगी गई है। पूछताछ में छात्र ने बताया कि स्टेडियम रोड पर बोलेरो कार में सवार 5-6 अंजान लोगों ने उसे यह पत्र प्रबंधक को देने को कहा। प्रबंधक की बेटी ने साथ चलकर सीसीटीवी फुटेज चेक कराने की बात कही तो छात्र मना करने लगा। पुलिस हिरासत में छात्र ने बताया कि वह हॉकर का भी काम करता है। कुछ महीने पहले ही स्कूल में दाखिला लिया है। पहले पत्र लेकर प्रिंसिपल के घर पहुंचा था। उन्होंने प्रबंधक तक पत्र पहुंचाने से इंकार किया तो वह खुद ही उनके घर पहुंच गया। उसने धमकी वाला पत्र लिखने की भी बात कबूली। बताया कि रुपये के लालच में उसने यह पत्र लिखे थे। छात्र पर फिरौती मांगने के आरोप में एक और रिपोर्ट दर्ज की गई।
साइंस की कॉपी में पत्र लिखने की प्रैक्टिस भी की
छात्र को लेकर पुलिस उसके घर पहुंची। वहां उसकी कॉपी-किताबों की छानबीन के दौरान साइंस की कॉपी के पन्ने फटे मिले। कॉपी में धमकियों की कुछ लाइनें भी लिखी मिलीं। छात्र ने पुलिस को बताया कि उसने पत्र लिखने से पहले इसकी प्रैक्टिस की थी। उसके पिता फतेहगंज पूर्वी के एक गांव में खेती करते हैं। वह मां व भाई-बहन के साथ चनहेटा में रहता है। सोमवार को जब दूसरे बच्चों के हैंड राइटिंग सैंपल लिए गए तो भी वह स्कूल से गायब हो गया था।