{"_id":"603555928ebc3ee953066869","slug":"if-the-jam-of-qutubkhana-is-not-improved-then-the-traders-will-picket-bareilly-news-bly438262025","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0915\u0941\u0924\u0941\u092c\u0916\u093e\u0928\u093e \u0915\u093e \u091c\u093e\u092e \u0928\u0939\u0940\u0902 \u0938\u0941\u0927\u0930\u093e \u0924\u094b \u0935\u094d\u092f\u093e\u092a\u093e\u0930\u0940 \u0926\u0947\u0902\u0917\u0947 \u0927\u0930\u0928\u093e","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
कुतुबखाना का जाम नहीं सुधरा तो व्यापारी देंगे धरना
बैठक करते व्यापारी।
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
मंगलवार को व्यापारियों ने बैठक कर दी धरने की चेतावनी
कई बार पुलिस को ज्ञापन देने के बाद भी नहीं हो रहा सुधार
बरेली। कुतुबखाना बाजार में लगने वाले जाम को लेकर व्यापारी सेवा संघ ने मंगलवार को बाजार में बैठक कर कहा कि कई बार पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन दिया जा चुका है मगर इसके बाद भी बाजार में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की संख्या नहीं बढ़ाई गई है। व्यापारियों ने कहा कि कुतुबखाना बाजार में जाम लगना बंद नहीं हुआ तो जल्द ही धरना दिया जाएगा।
व्यापारी सेवा संघ के नदीम शम्सी और संजय आनंद ने कहा कि पूरा कुतुबखाना बाजार जाम से जूझ रहा है। यहां चार पहिया वाहन, ई-रिक्शा और टेंपो की भरमार की वजह से जाम लग रहा है। यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए कई बार थाना पुलिस और एसपी यातायात को वे ज्ञापन दे चुके हैं। पुलिस को कई सुझाव भी उनकी ओर से दिए गए लेकिन पुलिस ने किसी सुझाव पर काम नहीं किया और ओर से कोई भी प्रयास नहीं किए। व्यापारियों ने मांग की कि बाजार में होमगार्ड की संख्या बढ़ाई जाए। ट्रांसपोर्ट से आने वाले रिक्शा गाड़ियों को मुख्य रास्ते से आने से रोका जाए और उन्हें वैकल्पिक रास्तों से भेजा जाए। व्यापारियों ने कहा कि सड़क पर ठेला लगाने वाले हो या किसी दुकानदार का कब्जा हो, सभी का चालान काट कर कार्रवाई की जाए। व्यापारियों ने कहा कि उनके दिए सुझाव पर पुलिस अमल करेगी तो बाजार को जाम से मुक्ति मिल जाएगी और यहां फ्लाईओवर बनाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। इस मौके पर दीपक अग्रवाल, लोकेश, परमजीत सिंह, सोनू मौजूद रहे।
मंगलवार को व्यापारियों ने बैठक कर दी धरने की चेतावनी
कई बार पुलिस को ज्ञापन देने के बाद भी नहीं हो रहा सुधार
बरेली। कुतुबखाना बाजार में लगने वाले जाम को लेकर व्यापारी सेवा संघ ने मंगलवार को बाजार में बैठक कर कहा कि कई बार पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन दिया जा चुका है मगर इसके बाद भी बाजार में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की संख्या नहीं बढ़ाई गई है। व्यापारियों ने कहा कि कुतुबखाना बाजार में जाम लगना बंद नहीं हुआ तो जल्द ही धरना दिया जाएगा।
व्यापारी सेवा संघ के नदीम शम्सी और संजय आनंद ने कहा कि पूरा कुतुबखाना बाजार जाम से जूझ रहा है। यहां चार पहिया वाहन, ई-रिक्शा और टेंपो की भरमार की वजह से जाम लग रहा है। यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए कई बार थाना पुलिस और एसपी यातायात को वे ज्ञापन दे चुके हैं। पुलिस को कई सुझाव भी उनकी ओर से दिए गए लेकिन पुलिस ने किसी सुझाव पर काम नहीं किया और ओर से कोई भी प्रयास नहीं किए। व्यापारियों ने मांग की कि बाजार में होमगार्ड की संख्या बढ़ाई जाए। ट्रांसपोर्ट से आने वाले रिक्शा गाड़ियों को मुख्य रास्ते से आने से रोका जाए और उन्हें वैकल्पिक रास्तों से भेजा जाए। व्यापारियों ने कहा कि सड़क पर ठेला लगाने वाले हो या किसी दुकानदार का कब्जा हो, सभी का चालान काट कर कार्रवाई की जाए। व्यापारियों ने कहा कि उनके दिए सुझाव पर पुलिस अमल करेगी तो बाजार को जाम से मुक्ति मिल जाएगी और यहां फ्लाईओवर बनाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। इस मौके पर दीपक अग्रवाल, लोकेश, परमजीत सिंह, सोनू मौजूद रहे।