शाहजहांहपुर एसपी कार्यालय में सोमवार को एक महिला ने खुदकुशी करने की कोशिश की। महिला अपने साथ डीजल भरी बोतल लेकर आई थी। गनीमत रही कि पुलिसकर्मियों ने डीजल भरी बोतल छीन ली। महिला का आरोप है कि उसके साथ शाहजहांपुर के एक वकील ने दुष्कर्म किया। वह अपने पति के मुकदमे की पैरवी के सिलसिले में उस वकील के पास जाती थी। वकील ने झांसे में लेकर उससे महीनों से दुष्कर्म करता रहा। उसने सादे कागज पर हस्ताक्षर भी करवा लिए। वह रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंची लेकिन पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। सदर इंस्पेक्टर किरनपाल सिंह महिला को लेकर थाने गए और आश्वस्त किया की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।