20 सितंबर प्रवेश प्रक्रिया की आखिरी तिथि, डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में सबसे कम आवेदन
प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का पंजीकरण विश्वविद्यालय पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश
बरेली। महाविद्यालयों में चल रही स्नातक और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया का सोमवार को अंतिम दिन है लेकिन अब तक कई पाठ्यक्रमों में बेहद कम आवेदन हुए हैं। ऐसे में उनके संचालन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। हालांकि, शिक्षक संघ के मुताबिक अभी कई महाविद्यालयों ने वेबसाइट पर प्रवेश का डाटा अपलोड नहीं किया है। डाटा अपडेट होने के बाद वास्तविक स्थिति साफ हो सकेगी।
रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रथम वर्ष में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करने का सोमवार यानी 20 सितंबर आखिरी तिथि है। सोमवार की रात 12 बजे तक विद्यार्थी प्रवेश प्रक्रिया में विलंब शुल्क जमा कर शामिल हो सकते हैं। फिर प्रवेश के लिए पोर्टल बंद हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक, अब तक करीब डेढ़ लाख से ज्यादा प्रवेश महाविद्यालयों में हुए हैं पर प्रवेशार्थियों का पूरा डाटा अपडेट नहीं हो सका है। इंटीरियर डिजाइन, फिजियोथेरेपी और फाइनेंशियल सर्विस पाठ्यकम में दस से भी कम आवेदन हैं। सीट के सापेक्ष कम आवेदन होने से उनके संचालन पर असमंजस बना है।
आंकड़ों के अनुसार, बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी में 80 सीट के सापेक्ष पांच प्रवेश हुए हैं। बरेली के एक मेडिकल कॉलेज में 40 और अमरोहा के नर्सिंग कॉलेज में 40 सीट हैं। प्रवेश सिर्फ अमरोहा के कॉलेज में हुए हैं। डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइन में 90 सीट के सापेक्ष पांच प्रवेश हुए हैं। इसमें 70 सीट बरेली के दो महाविद्यालयों और 20 सीट बिजनौर के एक महाविद्यालय में हैं। प्रवेश केवल बरेली के ही महाविद्यालय में हुए हैं।
120 सीट के सापेक्ष सिर्फ सात प्रवेश
बीकॉम फाइनेंशियल सर्विस में 120 सीट हैं, लेकिन सात विद्यार्थियों ने ही प्रवेश लिया है। इसमें बरेली और शाहजहांपुर के एक-एक महाविद्यालय में 60-60 सीट हैं। प्रवेश सिर्फ बरेली के ही महाविद्यालय में हुए हैं। इसी तरह सौ सीट वाले पाठ्यक्रम डिप्लोमा इन फैशन डिजाइन में 30, डिप्लोमा इन फोटोग्राफी में 26, बीएससी नर्सिंग में 80, बीकॉम फाइनेंस में 78 प्रवेश हुए हैं। फाइनल अपडेट रिपोर्ट आनी बाकी है।
35 हजार विद्यार्थियों का पंजीकरण अब तक अपडेट नहीं
विश्वविद्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अब तक करीब 35 हजार से ज्यादा प्रवेश लिए हुए विद्यार्थियों का पंजीकरण विश्वविद्यालय के पोर्टल पर अपडेट नहीं हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा प्रवेश स्नातक के पाठ्यक्रमों में हुआ है। बीए में करीब 93 हजार, बीएससी में 34 हजार और बीकॉम में करीब नौ हजार से ज्यादा प्रवेश हुए हैं। महाविद्यालयों को पंजीकरण के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने निर्देश दिए हैं।