कर न जमा करने पर बैंक, पार्किंग, पेट्रोल पंप सील
बरेली। नगर निगम की टीम ने मंगलवार को कर बकाया होेने पर दो बैंक, पार्किंग और सात पेट्रोल पंप पर सीलिंग की कार्रवाई की है। इन बकाएदारों को कई बार नोटिस दिया जा चुका था। उसके बाद भी यह लोग बकाया कर जमा नहीं कर रहे थे।
नगर आयुक्त अभिषेक आनंद के निर्देश पर कर विभाग की टीम ने पटेल चौक स्थित दो बड़े बैंक, जिन पर 33 लाख रुपये का टैक्स बकाया चल रहा था और रोडवेज के सामने 15 लाख के बकाएदार शोरूम पर पर सीलिंग की कार्रवाई की है। कर निर्धारण अधिकारी ललतेश कुमार सक्सेना, कर अधीक्षक आरपी सिंह ने बताया कि इसके अलावा किला छावनी, सैदपुर हाकिंस, सिविल लाइंस, सुभाषनगर समेत सात पेट्रोल-डीजल पंपों पर सीलिंग की कार्रवाई हुई है।