पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बरेली। बीसलपुर रोड के क्षतिग्रस्त पुल पर हैवी ट्रैफिक रोकने की पीडब्ल्यूडी अफसरों की फरियाद पर पुलिस ने ध्यान नहीं दिया। कोई हादसा होने के अंदेशे में शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी ने खुद ही ट्रक-बस रोकने को पुल के दोनों ओर गार्डर लगा दिए। रविवार से पुल पर सीमेंट-कंक्रीट का काम शुरू होगा और इस कारण दो दिन हल्के वाहन भी रोके जाएंगे।
हरुनगला के पास इस पुल के बीम क्रेक हो गए हैं और स्लैब भी टूट गए हैं। इससे पुल पर बड़ा सा गड्ढा हो गया था। पीडब्ल्यूडी ने इसे 22 जनवरी को पुल की मरम्मत शुरू कराई थी। पुल चूंकि दो हिस्सों में बना हुआ है, इसलिए एक साइड को हल्के वाहनों के लिए खुला रखा गया। लेकिन हैवी ट्रैफिक रोकने को पुलिस को लिखा गया था। दिन में तो बस-ट्रक पुल से नहीं गुजर रहे थे, लेकिन रात को पुलिस वाले ट्रकों को इधर से जाने दे रहे थे। शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी ने वहां गार्डर लगवा दिए, ताकि बड़े वाहन न गुजर सकें।
एई अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि शनिवार को वेल्डिंग और रविवार या सोमवार से सीमेंट-कंक्रीट का काम कराने की कोशिश है। जब भी यह काम शुरू होगा, दो दिन के लिए हल्के वाहनों को भी पुल से नहीं गुजरने दिया जाएगा। हैवी ट्रैफिक पर महीने भर रोक रहेगी।
बरेली। बीसलपुर रोड के क्षतिग्रस्त पुल पर हैवी ट्रैफिक रोकने की पीडब्ल्यूडी अफसरों की फरियाद पर पुलिस ने ध्यान नहीं दिया। कोई हादसा होने के अंदेशे में शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी ने खुद ही ट्रक-बस रोकने को पुल के दोनों ओर गार्डर लगा दिए। रविवार से पुल पर सीमेंट-कंक्रीट का काम शुरू होगा और इस कारण दो दिन हल्के वाहन भी रोके जाएंगे।
हरुनगला के पास इस पुल के बीम क्रेक हो गए हैं और स्लैब भी टूट गए हैं। इससे पुल पर बड़ा सा गड्ढा हो गया था। पीडब्ल्यूडी ने इसे 22 जनवरी को पुल की मरम्मत शुरू कराई थी। पुल चूंकि दो हिस्सों में बना हुआ है, इसलिए एक साइड को हल्के वाहनों के लिए खुला रखा गया। लेकिन हैवी ट्रैफिक रोकने को पुलिस को लिखा गया था। दिन में तो बस-ट्रक पुल से नहीं गुजर रहे थे, लेकिन रात को पुलिस वाले ट्रकों को इधर से जाने दे रहे थे। शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी ने वहां गार्डर लगवा दिए, ताकि बड़े वाहन न गुजर सकें।
एई अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि शनिवार को वेल्डिंग और रविवार या सोमवार से सीमेंट-कंक्रीट का काम कराने की कोशिश है। जब भी यह काम शुरू होगा, दो दिन के लिए हल्के वाहनों को भी पुल से नहीं गुजरने दिया जाएगा। हैवी ट्रैफिक पर महीने भर रोक रहेगी।