बारिश से ढही दीवार, महिला की मौत
दो बच्चे घायल, रामनगर के सिलौटा गांव की घटना
अमर उजाला ब्यूरो
गनेशपुर (बाराबंकी)। सिलौटा गांव में मंगलवार देर शाम कच्ची दीवार छप्पर समेत भरभराकर ढह गई। मलबे में दबकर महिला समेत दो बच्चे घायल हो गए। सभी को सीएचसी से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। ट्रॉमा सेंटर में महिला की मौत हो गई। सूचना पर नायब तहसीलदार ने गांव पहुच कर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है।
रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सिलौटा गांव में मंगलवार को शाम हुई बारिश के दौरान राजकुमार लोध के घर की छत की दीवार मय छप्पर के ढह गई। जिस समय ये हादसा हुआ राजकुमार की पत्नी राजरानी (40) बर्तन साफ रही थी और कुछ दूरी पर उसके दो बेटे आकाश (18) व सत्यम (14) भी मौजूद थे। तीनों मलबे के नीचे दब गए। चीख पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने सभी को बाहर निकाल कर सभी को एंबुलेंस से सीएचसी रामनगर पहुंचाया। महिला की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल व यहां से ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान राजरानी की मौत हो गई।
एसडीएम लव कुमार सिंह के निर्देश पर नायब तहसीलदार पुष्कर मिश्रा, कानूनगो अरविंद सिंह, लेखपाल मिथलेश पांडेय मौके पर पहुंच पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाए जाने का आश्वासन दिया है।