बांदा। खेत में पानी लगाने गए किसान का शव पड़ा मिला। परिजनों ने ठंड लगने से मौत होने की आशंका जताई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
कालिंजर थाना क्षेत्र के छितैनी निवासी कामता प्रसाद कुशवाहा (60) सोमवार रात घर से खाना खाकर खेत में पानी लगाने गए थे। मंगलवार सुबह खेत की तरफ पहुंचे ग्रामीणों ने शव पड़ा देख परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम कराया।
मृतक के पुत्र अरविंद कुशवाहा ने बताया कि खेत में चना और सरसों की फसल में पिता पानी लगाने गए थे। उसने ठंड लगने से पिता की मौत होने की आशंका जताई है। मृतक के एक पुत्र व दो पुत्री हैं। थानाध्यक्ष नरेश कुमार प्रजापति ने बताया कि पुत्र ने ठंड से पिता की मौत होने की तहरीर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।