लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Banda News ›   Banda: Medicine stopped, some forced to sleep hungry stomach

बांदा : दवा बंद हो गई किसी की तो कोई भूखे पेट सोने को मजबूर

Kanpur	 Bureau कानपुर ब्यूरो
Updated Wed, 31 Aug 2022 11:45 PM IST
आधार सत्यापन के लिए समाज कल्याण विभाग में खड़े लोग।
आधार सत्यापन के लिए समाज कल्याण विभाग में खड़े लोग। - फोटो : BANDA
बांदा। चित्रकूटधाम मंडल में आधार सत्यापन न होने से 88,000 से अधिक बुजुर्गों की पेंशन रोक दी गई है। बुजुर्ग कौड़ी-कौड़ी के लिए परेशान हैं। किसी की दवा बंद हो गई तो कोई भूखे पेट सोने को मजबूर है। यह परेशानी आई है समाज कल्याण विभाग की लचर कार्यशैली की वजह से। विकास भवन पहुंचे बुजुर्गों के आधार सत्यापन में कर्मचारियों ने रुचि नहीं दिखाई।

मंडल के चारों जिलों में 60 वर्ष से अधिक उम्र के असहाय व बेसहारा 2,15,530 महिला-पुरुषों को प्रतिमाह एक हजार रुपये वृद्धावस्था पेंशन दी जा रही है। सरकार ने पेंशनरों का आधार सत्यापन के निर्देश दिए थे। समाज कल्याण विभाग के तमाम प्रयासों के बाद भी बांदा में 88,122 पेंशनरों के आधार का सत्यापन नहीं हो सका।

सरकार ने आधार सत्यापन कराने वाले 1,27,418 बुजुर्गों की तीन माह की मई, जून व जुलाई की पेंशन भेज दी है। आधार सत्यापन न कराने वाले बुजुर्गों की पेंशन नहीं भेजी गई। अब बुजुर्गों के सामने दवा और पेट भरने का संकट खड़ा हो गया है।
समाज कल्याण कार्यालय में मिले गंछा के रामभरोसे का कहना है कि पेंशन बंद होने की जानकारी पर वह आए हैं। बेटों ने मुंह मोड़ लिया तो पेंशन सहारा बनी। पेंशन से दवा व खाना खर्चा चलता है। पेंशन बंद हो जाएगी तो हम बिन दवा के ही मर जाएंगे। सियाराम का कहना है कि उसकी 85 साल की उम्र है। उठ बैठ नहीं सकते। दो बेटे सूरत में रहते हैं। कभी नहीं पूछे बप्पा का हालचाल।
नरैनी के कामता प्रसाद का कहना है कि सत्यापन के दौरान कंप्यूटर में डबल आधार बता रहा है। विभागीय अधिकारी दूसरा आधार मांग रहे हैं। पेंशन ही जीविका का साधन है। इसके न मिलने से वह परेशान हो जाएंगे। दवा आदि कहां से कराएंगे। कोई समाधान नहीं बता रहा।
अतर्रा के आऊ गांव निवासी किशोरी लाल ने बताया कि कैफे में आधार सत्यापन कराया, लेकिन वह दिख नहीं कर रहा है। अब आधार का सत्यापन नहीं हो रहा है। पेंशन रोक दी गई है। खाने पीने का एक मात्र साधन पेंशन है। पेंशन न मिलने से भूखों मरने की नौबत आ जाएगी।
विज्ञापन
सरकार ने पेंशनरों के आधार सत्यापन का एक और मौका दिया है। 15 सितंबर तक आधार सत्यापन होगा। सत्यापन कराने वाले बुजुर्गों को दूसरी किस्त के साथ रुकी पेंशन मिल जाएगी।
-अचिंत्यमणि, उप निदेशक, समाज कल्याण, चित्रकूटधाम मंडल, बांदा
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;