बांदा। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन ने घोषणा कर रखी है कि वह अचानक किसी भी अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। आम मरीजों की तरह अस्पताल पहुंचकर असलियत देखेंगे लेकिन यहां जिला अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री की इस चेतावनी का धेला बराबर खौफ नहीं दिखता। सब कुछ पुराने ढर्रे पर ही चल रहा है। गर्मी में मरीज बिलबिला रहे हैं और उन्हें पंखे भी नहीं नसीब। कई तो ऐसे हैं जो मजबूरी में घर से पंखा लाकर अपना इलाज करवा रहे हैं।
गर्मी के मौसम में जिला अस्पताल और बदहाल हो गया है। दोपहर को अस्पताल के वार्ड गर्म हवाओं के थपेडे़ और गर्मी से तपते रहते हैं। इमरजेंसी वार्ड का कूलर खराब पड़ा है। अन्य वार्डाें में बगैर पानी के कूलर के पंखे गर्म हवा फेंक रहे हैं। गर्म हवाओं से बचने को मरीजों ने इन्हें बंद कर रखा है। सीलिंग फैन ज्यादातर खटारा हैं।
चलने पर इतनी आवाज होती है कि मरीज की नींद उड़ जाए। गरीब मरीज हाथ का पंखा ढुलाकर अपना काम चला रहे हैं वहीं कई ऐसे भी हैं जो घर से पंखा लाकर हवा खाकर इलाज करवा रहे हैं।
उधर, मुख्य चिकित्साधीक्षक डा.जीएस धानिक का कहना है कि बर्न वार्ड में लगे तीनों एसी और अन्य वार्डाें के कूलर चल रहे हैं। फिर से खराब हो गए हों तो वह नहीं बता सकते। वह पता करेंगे। गर्मी में मरीजों को राहत देने की पूरी कोशिश की जा रही है।
बांदा। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन ने घोषणा कर रखी है कि वह अचानक किसी भी अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। आम मरीजों की तरह अस्पताल पहुंचकर असलियत देखेंगे लेकिन यहां जिला अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री की इस चेतावनी का धेला बराबर खौफ नहीं दिखता। सब कुछ पुराने ढर्रे पर ही चल रहा है। गर्मी में मरीज बिलबिला रहे हैं और उन्हें पंखे भी नहीं नसीब। कई तो ऐसे हैं जो मजबूरी में घर से पंखा लाकर अपना इलाज करवा रहे हैं।
गर्मी के मौसम में जिला अस्पताल और बदहाल हो गया है। दोपहर को अस्पताल के वार्ड गर्म हवाओं के थपेडे़ और गर्मी से तपते रहते हैं। इमरजेंसी वार्ड का कूलर खराब पड़ा है। अन्य वार्डाें में बगैर पानी के कूलर के पंखे गर्म हवा फेंक रहे हैं। गर्म हवाओं से बचने को मरीजों ने इन्हें बंद कर रखा है। सीलिंग फैन ज्यादातर खटारा हैं।
चलने पर इतनी आवाज होती है कि मरीज की नींद उड़ जाए। गरीब मरीज हाथ का पंखा ढुलाकर अपना काम चला रहे हैं वहीं कई ऐसे भी हैं जो घर से पंखा लाकर हवा खाकर इलाज करवा रहे हैं।
उधर, मुख्य चिकित्साधीक्षक डा.जीएस धानिक का कहना है कि बर्न वार्ड में लगे तीनों एसी और अन्य वार्डाें के कूलर चल रहे हैं। फिर से खराब हो गए हों तो वह नहीं बता सकते। वह पता करेंगे। गर्मी में मरीजों को राहत देने की पूरी कोशिश की जा रही है।