बांदा। रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए रेलवे झांसी मंडल क्षेत्र के 15 छोटे स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आधुनिकीकरण करेगा। इसके लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है।
रेलवे स्टेशनों को आधुनिकीकरण के लिए कई योजनाएं चला रही हैं। अमृत भारत योजना इनमें से एक है। इस योजना से एक हजार से अधिक छोटे स्टेशनों को विकसित किया जाएगा।
योजना में झांसी मंडल में आने वाले बुंदेलखंड के 15 स्टेशन मुरैना, डबरा, दतिया, ललितपुर, उरई, पुखरायां, घाटमपुर, भिंड, हरपालपुर, टीकमगढ़, महाराजा छत्रसाल छतरपुर, ओरछा आदि स्टेशन शामिल हैं। रेलवे स्टेशनों में खंभों व दीवारों का सुंदरीकरण होगा।
इसके अलावा वेटिंग हाल, रिटेल एंड कैफेटेरिया की क्लबिंग, सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, दीवारों में ऐतिहासिक चित्रण, आरामदायक फर्नीचर, बेहतर पुरुष व महिला प्रसाधन, अत्याधुनिक कार्यालय, फूड प्लाजा, सुंदर प्लेटफार्म, रिटायरिंग रूम आदि में बेहतर व्यवस्थाएं होगी। जन संपर्क अधिकारी झांसी मनोज कुमार ने बताया कि मास्टर प्लान तैयार कराया जा रहा है। जल्द स्टेशनों के आधुनिकीकरण का काम शुरू करा दिया जाएगा।