बहराइच। शहर के प्रमुख रास्ते में शुमार डिगिहा-गोंडा मार्ग पर जाम की समस्या खत्म करने के लिए रेलवे क्राॅसिंग पर ओवर ब्रिज निर्माण शुरु किया गया है। इसके बनने से राहगीरों को क्राॅसिंग बंद होने पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। लेकिन जाम निस्तारण के लिए हो रहा यह निर्माण वर्तमान में लोगों के लिए जाम का सबब बन गया है। निर्माण के लिए जिला प्रशासन की ओर से किए गए रुट डायवर्जन के चलते शहर के डिगिहा, अस्पताल, छावनी, जेल रोड, पुलिस लाइन रोड आदि पर वाहनों की संख्या बढ़ गई है। इन मार्गों पर दिन भर जाम की समस्या से लोगों को जूझते देखा जा रहा है।
जिले की विभिन्न सड़कों पर इन दिनों जाम की समस्या बढ़ गयी है। जिसका कारण रेलवे क्रासिंग पर बनने वाले ओवर ब्रिज के लिए किया गया रुट डायवर्जन बताया जा रहा है। रुट डायवर्जन के चलते जिले के प्रमुख मार्गों पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है। जिसके चलते दिन भर वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं। डायवर्जन के चलते वाहनों की सबसे ज्यादा संख्या जेल रोड, डिगिहा से अस्पताल, छावनी से भिनगा, डिगिहा से छावनी आदि मार्गों पर बढ़ी है। डायवर्जन के चलते डिगिहा होते हुए गोंडा व बलरामपुर जाने वाले अधिकांश वाहन अस्पताल चौराहा, पुलिस लाइन रोड होते हुए जाते हैं, जिसके चलते इस मार्ग पर वाहनों की संख्या काफी बढ़ गयी है। वहीं यही हाल भिनगा-छावनी मार्ग का भी है। जहां डायवर्जन के चलते वाहनों की संख्या लगभग दोगुनी हो गयी है और अब यहां भी जाम की समस्या आम हो गयी है।
वाहनों की संख्या बढ़ने के चलते सोमवार को जेलरोड, अस्पताल से पुलिस लाइन, डिगिहा से अस्पताल, छावनी आदि मार्गों पर जाम की स्थिति देखने को मिली और वाहनों को रेंगते देखा गया। दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे जिला कारागार के बाहर वाहनों का लंबा कारवां देखने को मिली। वाहनों को रुक-रुक कर जाम से निकलते देखा गया। वहीं लगभग एक बजे ऐसा ही नजार अस्पताल के सामने देखने को मिला। यहां भी वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली। छावनी व डिगिहा तिराहे का नजारा भी कुछ ऐसा ही रहा।