बागपत में बड़ौत के जिवाना रेलवे अंडरपास में हुए जलभराव में कपड़ा व्यापारी की फॉर्च्यूनर कार के फंसने की दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। एक वीडियो में जहां कार जलभराव में फंसी दिख रही है और ड्राइवर उसकी छत पर बैठा हुआ है, वहीं दूसरी वीडियो कार को ट्रैक्टर से बाहर निकाले जाने की है।
दो-तीन दिन पूर्व किशनपुर बिराल गांव निवासी कपड़ा व्यापारी पुष्पेंद्र किसी काम से अपनी फॉर्च्यूनर से जिवाना जा रहे थे। जिवाना रेलवे अंडरपास से अपनी कार निकालने लगे तो जलभराव के कारण उनकी कार फंस गई। किसी तरह पुष्पेन्द्र कार की छत पर पहुंचा और मदद के लिए चिल्लाने लगा। आसपास खेतों में काम कर रहे लोग उधर दौड़े और ट्रैक्टर की मदद से कार को बाहर निकाला। कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया। मंगलवार रात में सोशल मीडिया पर अंडरपास में फंसी इस कार की दो वीडियो वायरल हो गई।
अंडरपास में भरा पानी बना मुसीबत
जहां-जहां रेलवे ने अंडरपास बना रखे है, वहां-वहां जलभराव होने के कारण लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। कई गांवों का तो अंडरपास में जलभराव के कारण संपर्क ही टूट गया। दो दिन पूर्व बावली अंडरपास में यात्रियों से फंसी बस भी डूब गई थी। बस में 65 से अधिक सवारियां थी।
इन अंडरपास में है सबसे ज्यादा दिक्कत
बड़का रेलवे अंडरपास में इस समय तकरीबन आठ से दस फीट पानी भरा हुआ है। जिस कारण बड़का, हिलवाड़ी, औसिक्का, बाम, गुराना, ईदरीशपुर आदि अन्य गांवों का आसपास में संपर्क टूट गया है। इसी समस्या को लेकर मंगलवार को बड़का गांव के ग्रामीणों ने पंचायत कर रेलवे प्रशासन को समस्या का समाधान न होने पर रेलवे ट्रैक तक जाम करने की चेतावनी भी दी है। इसके अलावा असारा गांव के रेलवे अंडरपास का भी यहीं हाल है। यहां पर भी गांगनौली, हिम्मतपुर, सुजती, दोघट, टीकरी, किशनपुर आदि गांवों के ग्रामीणों को दिक्कतें हो रही हैं। छछरपुर रेलवे अंडरपास, जिवाना अंडरपास सहित अन्य जगहों पर बने अंडरपास अब लोगों के लिए मुसीबत बन गए है।
विस्तार
बागपत में बड़ौत के जिवाना रेलवे अंडरपास में हुए जलभराव में कपड़ा व्यापारी की फॉर्च्यूनर कार के फंसने की दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। एक वीडियो में जहां कार जलभराव में फंसी दिख रही है और ड्राइवर उसकी छत पर बैठा हुआ है, वहीं दूसरी वीडियो कार को ट्रैक्टर से बाहर निकाले जाने की है।
दो-तीन दिन पूर्व किशनपुर बिराल गांव निवासी कपड़ा व्यापारी पुष्पेंद्र किसी काम से अपनी फॉर्च्यूनर से जिवाना जा रहे थे। जिवाना रेलवे अंडरपास से अपनी कार निकालने लगे तो जलभराव के कारण उनकी कार फंस गई। किसी तरह पुष्पेन्द्र कार की छत पर पहुंचा और मदद के लिए चिल्लाने लगा। आसपास खेतों में काम कर रहे लोग उधर दौड़े और ट्रैक्टर की मदद से कार को बाहर निकाला। कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया। मंगलवार रात में सोशल मीडिया पर अंडरपास में फंसी इस कार की दो वीडियो वायरल हो गई।
अंडरपास में भरा पानी बना मुसीबत
जहां-जहां रेलवे ने अंडरपास बना रखे है, वहां-वहां जलभराव होने के कारण लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। कई गांवों का तो अंडरपास में जलभराव के कारण संपर्क ही टूट गया। दो दिन पूर्व बावली अंडरपास में यात्रियों से फंसी बस भी डूब गई थी। बस में 65 से अधिक सवारियां थी।
इन अंडरपास में है सबसे ज्यादा दिक्कत
बड़का रेलवे अंडरपास में इस समय तकरीबन आठ से दस फीट पानी भरा हुआ है। जिस कारण बड़का, हिलवाड़ी, औसिक्का, बाम, गुराना, ईदरीशपुर आदि अन्य गांवों का आसपास में संपर्क टूट गया है। इसी समस्या को लेकर मंगलवार को बड़का गांव के ग्रामीणों ने पंचायत कर रेलवे प्रशासन को समस्या का समाधान न होने पर रेलवे ट्रैक तक जाम करने की चेतावनी भी दी है। इसके अलावा असारा गांव के रेलवे अंडरपास का भी यहीं हाल है। यहां पर भी गांगनौली, हिम्मतपुर, सुजती, दोघट, टीकरी, किशनपुर आदि गांवों के ग्रामीणों को दिक्कतें हो रही हैं। छछरपुर रेलवे अंडरपास, जिवाना अंडरपास सहित अन्य जगहों पर बने अंडरपास अब लोगों के लिए मुसीबत बन गए है।