गौरीगंज (अमेठी)। कोतवाली व महिला थाना पुलिस ने अमेठी शहर में किशोरों को अश्लील वीडियो व फोटो बिक्री करने वाले मोबाइल दुकानदार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से मिले लैपटॉप व चार्जिंग लीड जब्त कर युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर उसका चालान न्यायालय भेज दिया।
एसपी डॉ. ख्याति गर्ग इन दिनों जिले के स्कूल, कॉलेज व भीड़भाड़ वाले इलाकों में महिलाओं व किशोरियों पर अश्लील कमेंट, वीडियो बनाने आदि पर अंकुश लगाने के लिए एंटी रोमियो स्कॉट को सक्रिय कर रखा है। एसएचओ महिला थाना कंचन सिंह को अभियान के दौरान अमेठी कस्बे में नाबालिगों को अश्लील वीडियो व फोटो दिखाने तथा बिक्री करने का सुराग लगा। म
हिला एसएचओ व अमेठी कोतवाल श्याम सुंदर ने संयुक्त रूप से इस पर काम शुरू कर अपना मुखबिर भी सक्रिय कर दिया। मुखबिर की सूचना पर रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे पुलिस ने शहर स्थित बीआरओ आफिस के समीप एक मोबाइल की दुकान पर छापामारी की। पुलिस ने उसके पास मौजूद लैपटॉप व चार्जिंग लीड अपने कब्जे ले लिया।
पुलिस ने लैपटॉप में लोकल डिस्क-2 में हिंदी एक्स न्यू फोल्डर नाम की फाइल में अश्लील वीडियो व फोटो का संग्रह पाया। पूछताछ में उसकी पहचान शहर स्थित कटरा राजा हिम्मत सिंह निवासी मुख्तार अहमद के पुत्र चांदबाबू के रूप में हुई। चांदबाबू ने लैपटॉप में अश्लील वीडियो व फोटो रखने की बात स्वीकार करते हुए नाबालिग बच्चों को पेन ड्राइव व मोबाइल में डाउनलोड करने की बात स्वीकार की।
एसपी ने बताया कि आरोपी पर इलेक्ट्रानिक रूप में कामोत्तेजक सामग्री प्रकाशित करने, कामुकता व्यक्त करने के लिए अश्लील साहित्य बेचने, छोटे बच्चों को अश्लील वीडियो व फोटो डाउनलोड करने से जुड़ी धारा के साथ पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। बताया कि इनका चालान न्यायालय भेजा जा रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एएसपी दयाराम सरोज, सीओ अमेठी पीयूष कांत राय मौजूद रहे।
गौरीगंज (अमेठी)। कोतवाली व महिला थाना पुलिस ने अमेठी शहर में किशोरों को अश्लील वीडियो व फोटो बिक्री करने वाले मोबाइल दुकानदार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से मिले लैपटॉप व चार्जिंग लीड जब्त कर युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर उसका चालान न्यायालय भेज दिया।
एसपी डॉ. ख्याति गर्ग इन दिनों जिले के स्कूल, कॉलेज व भीड़भाड़ वाले इलाकों में महिलाओं व किशोरियों पर अश्लील कमेंट, वीडियो बनाने आदि पर अंकुश लगाने के लिए एंटी रोमियो स्कॉट को सक्रिय कर रखा है। एसएचओ महिला थाना कंचन सिंह को अभियान के दौरान अमेठी कस्बे में नाबालिगों को अश्लील वीडियो व फोटो दिखाने तथा बिक्री करने का सुराग लगा। म
हिला एसएचओ व अमेठी कोतवाल श्याम सुंदर ने संयुक्त रूप से इस पर काम शुरू कर अपना मुखबिर भी सक्रिय कर दिया। मुखबिर की सूचना पर रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे पुलिस ने शहर स्थित बीआरओ आफिस के समीप एक मोबाइल की दुकान पर छापामारी की। पुलिस ने उसके पास मौजूद लैपटॉप व चार्जिंग लीड अपने कब्जे ले लिया।
पुलिस ने लैपटॉप में लोकल डिस्क-2 में हिंदी एक्स न्यू फोल्डर नाम की फाइल में अश्लील वीडियो व फोटो का संग्रह पाया। पूछताछ में उसकी पहचान शहर स्थित कटरा राजा हिम्मत सिंह निवासी मुख्तार अहमद के पुत्र चांदबाबू के रूप में हुई। चांदबाबू ने लैपटॉप में अश्लील वीडियो व फोटो रखने की बात स्वीकार करते हुए नाबालिग बच्चों को पेन ड्राइव व मोबाइल में डाउनलोड करने की बात स्वीकार की।
एसपी ने बताया कि आरोपी पर इलेक्ट्रानिक रूप में कामोत्तेजक सामग्री प्रकाशित करने, कामुकता व्यक्त करने के लिए अश्लील साहित्य बेचने, छोटे बच्चों को अश्लील वीडियो व फोटो डाउनलोड करने से जुड़ी धारा के साथ पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। बताया कि इनका चालान न्यायालय भेजा जा रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एएसपी दयाराम सरोज, सीओ अमेठी पीयूष कांत राय मौजूद रहे।