अमेठी। यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र के स्ट्रांग रूम में रखे प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए संयुक्त टीमें गठित की गई हैं। दो-दो अफसरों की यह आठ टीम गठित कर रात में केंद्रों का निरीक्षण कर रिपोर्ट देगी।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की ओर से संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा जिले में 91 केंद्रों पर बृहस्पतिवार से चल रही है। परीक्षा केंद्रों की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए जीजीआईसी स्थित मॉनीटरिंग सेल का गठन किया गया है। गठित मॉनीटरिंग सेल परीक्षा अवधि में लाइव प्रसारण के माध्यम से निगरानी हो रही है।
परीक्षा समाप्त होने के बाद केंद्र व स्ट्रांग रूम की सुरक्षा सिर्फ चौकीदार व पुलिस कर्मियों के भरोसे है। मांग के बावजूद तकरीबन किसी भी केंद्र पर रात में पुलिस कर्मी नहीं पहुंच रहे हैं। ऐसे में रात में प्रश्नपत्रों के पूर्व प्रकटन व सुरक्षा में कमी से गड़बड़ी होने की संभावना को देखते हुए रात में सुरक्षा व निगरानी प्रबंध बेहतर बनाया जा रहा है।
बोर्ड परीक्षा की पवित्रता, गुणवत्ता तथा विधि व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए मॉनीटरिंग सेल से रात से निगरानी करने के साथ स्थलीय निरीक्षण के लिए आठ टीम गठित की गई है। टीम के सदस्यों को केंद्र आवंटित करने के साथ रात में औचक निरीक्षण कर -स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की हकीकत देखते हुए रिपोर्ट देने को कहा गया है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से रात में स्ट्रांग रूम में निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की हकीकत देखने के लिए दो-दो शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। जारी आदेश में एक टीम में शिक्षक राजकुमार व अजीत कुमार सिंह तो दूसरी टीम में डॉ. वेद प्रकाश दुबे व अनुपम पांडेय की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह विकास तिवारी व नवीन तिवारी, महेंद्र कुमार व तिलकधारी मौर्य, धीरेंद कुमार त्रिपाठी व नवीन श्रीवास्तव, अबुल कलाम व सुशील कुमार शर्मा, सत्येंद्र कुमार व अजय कुमार तथा सुरेंद्र कुमार व जय प्रकाश की टीम बनाई गई है।