लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ambedkar Nagar News ›   Aadhaar of three and a half lakh voters linked to voter list

मतदाता सूची से जुड़े साढ़े तीन लाख मतदाताओं के आधार

Lucknow Bureau लखनऊ ब्यूरो
Updated Mon, 22 Aug 2022 11:24 PM IST
Aadhaar of three and a half lakh voters linked to voter list
अंबेडकरनगर। जिले में साढ़े तीन लाख मतदाता अब तक आधार कार्ड को मतदाता सूची से लिंक करा चुके हैं। इसमें तीन लाख 21 हजार 962 मतदाताओं ने ऑनलाइन, तो 34 हजार 707 मतदाताओं ने ऑफलाइन फार्म 6बी भरककर आधार कार्ड को मतदाता सूची से लिंक कराया है। एक दिसंबर 2022 तक आधार कार्ड को मतदाता सूची से लिंक होना है। शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूरा किया जा सके, इसके लिए विशेष जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।

विभिन्न प्रकार के होने वाले चुनावों में पारदर्शिता लाने के लिए बीते दिनों ही चुनाव आयोग ने आधार कार्ड को मतदाता सूची से लिंक किए जाने का निर्देश जारी किया था। एक अगस्त से 31 दिसंबर तक शत-प्रतिशत आधार कार्ड को मतदाता सूची से लिंक करने का समय निर्धारित किया गया है। हालांकि जारी दिशा निर्देश में यह भी कहा गया था कि आधार कार्ड को मतदाता सूची से लिंक करने के लिए मतदाताओं पर किसी भी प्रकार का दबाव नहीं है। जो स्वैच्छा से लिंक करना चाहें, वही करें।

जिले में 18 लाख दो हजार 758 मतदाता हैं। अब तक कुल तीन लाख 56 हजार 669 मतदाता आधार कार्ड को मतदाता सूची से लिंक करा चुके हैं। निर्वाचन कार्यालय के वरिष्ठ सहायक शहंशाह ने बताया कि तीन लाख 21 हजार 962 मतदाताओं ने ऑनलाइन फार्म 6बी भरकर आधार कार्ड को मतदाता सूची से लिंक कराया है, जबकि 34 हजार 707 मतदाताओं ने ऑफलाइन आधार कार्ड को मतदाता सूची से लिंक करा चुके हैं।
ऐसे में कुल मतदाताओं की तुलना में 17.86 प्रतिशत मतदाता फार्म 6बी भरकर आधार कार्ड को मतदाता सूची से लिंक करा चुके हैं। बताया कि यह कार्य 31 दिसंबर तक चलना है। ऐसे में शतप्रतिशत लक्ष्य को पूरा कर लिए जाने की उम्मीद है। बताया कि मतदाताओं को ऑफलाइन फार्म 6बी भरने में किसी भी प्रकार की मुश्किल न हो, इसके लिए दो हजार 75 बीएलओ को लगाया गया है।
विधानसभावार आंकड़ा
निर्वाचन कार्यालय के अनुसार कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में तील लाख 94 हजार 51 मतदाताओं की तुलना में 57 हजार 616 मतदाताओं ने फार्म 6बी भरा। यह कुल मतदाताओं का 12.67 प्रतिशत है। टांडा विधानसभा क्षेत्र में तीन लाख 29 हजार 654 मतदाताओं की तुलना में 76632 ने फार्म 6बी भरा, जो कुल मतदातताओं का 20.14 प्रतिशत है। आलापुर में कुल तीन लाख 39 हजार 721 की तुलना में 90 हजार 939 मतदाताओं ने मतदाता सूची से आधार कार्ड को लिंक कराया, जो कि 24.43 प्रतिशत है। जलालपुर में कुल चार लाख छह हजार 789 मतदाताओं की तुलना में 68302 मतदाताओं ने फार्म 6बी भरा, जो कि 15.14 प्रतिशत है। अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र में तीन लाख 32 हजार 543 मतदाता हैं। इसमें 66 हजार 180 मतदाताओं ने मतदाता सूची से आधार कार्ड को लिंक कराया, जो कि 18.36 प्रतिशत है।
तेजी से चल रहा अभियान
आधार कार्ड को मतदाता सूची से लिंक कराने का कार्य जिले में चल रहा है। इसके लिए दो हजार 75 बीएलओ को लगाया गया है। 31 दिसंबर तक लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा।
विज्ञापन
अशोक कुमार कनौजिया, एडीएम
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;