अंबेडकरनगर। किराये के भवन में संचालित 19 स्वास्थ्य उपकेंद्रों को शीघ्र ही अपना भवन मिलेगा। शासन ने इनके निर्माण के लिए छह करोड़ दो लाख 49 हजार रुपये उपलब्ध करा दिए हैं। निर्माण की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ को सौंपी गई है।
ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा देने के लिए 323 स्वास्थ्य उपकेंद्रों का संचालन हो रहा है। इनमें से 170 स्वास्थ्य उपकेंद्रों को अपना भवन मिला है। बाकी 153 स्वास्थ्य उपकेंद्र किराये के भवन में चलते हैं। इनमें से 10 उपकेंद्रों को बीते दिनों ही शासन ने नए भवन निर्माण को मंजूरी प्रदान की थी।
इस बीच अब शासन ने 19 अन्य स्वास्थ्य उपकेंद्रों को भी अपने भवन में संचालित करने के लिए भवन निर्माण को मंजूरी प्रदान कर दी है। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत उपकेंद्रों के निर्माण की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड को सौंपी गई है।
31.71 लाख रुपये की लागत से बनने वाले प्रत्येक भवन के निर्माण के लिए शासन से जिले को छह करोड़ दो लाख 49 हजार रुपये की राशि उपलब्ध हो गई है। सीएमओ कार्यालय के अनुसार शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इन उपकेंद्र के अपने भवन में चलने से लगभग एक लाख की आबादी को सहूलियत होगी।
भीटी ब्लॉक में दहेमा, तकिया कानूनगो, रामनगर के खजुरिया, रामकोला, सुल्तानपुर कबीरपुर, अछती, सैदपुर लडुआडीह, जहांगीरगंज में निकसपुर, जनेश्वरी बजुर्ग, माझा कम्हरिया, मल्लेपुर मजगवां, जलालपुर में लाभापार, चितईपट्टी, गुवावां जमालपुर, खालिसपुर भटौली, करमिसिरपुर, गौरा महमूदपुर, मंगुराडिला व ज्योतिपुर समैसा में स्वास्थ्य उपकेंद्र के भवन का निर्माण होगा।
19 स्वास्थ्य उपकेंद्रों के नए भवन के निर्माण के लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है। जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।
-विजयपाल सिंह, अवर अभियंता, स्वास्थ्य