लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Siddharth Nath said Whether SP MLA Pooja Pal will testify or not

सिद्धार्थनाथ सिंह बोले : सपा विधायक पूजा पाल गवाही देंगी या नहीं, स्थिति करें साफ

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Sun, 26 Feb 2023 07:30 PM IST
सार

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा माफिया अतीक अहमद का खेल खत्म होने वाला है। जिस तरह दीया बुझने से पहले फड़फड़ाता है, उसी तरह अतीक ने इस तरह की अपराधिक वारदात को अंजाम दिया है। कहा कि प्रयागराज का हर व्यक्ति जानता है कि अतीक अहमद जैसे माफियाओं को किसने बढ़ावा और सियासी संरक्षण दिया।

Siddharth Nath said Whether SP MLA Pooja Pal will testify or not
Prayagraj News : उमेश पाल के घर पहुंचकर उनकी मां को ढांढस बंधाते पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की दिन दहाड़े हुई हत्या के बाद रविवार को पूर्व मंत्री और शहर पश्चिमी के विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह ने उमेश पाल के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की और ढाढ़स बंधाया। कहा कि योगी सरकार उमेश पाल के प परिवार के साथ खड़ी है। पुलिस की तरफ से कठोर कार्रवाई की जाएगी, जो भी अपराधी है, उसे बख्शा नहीं जाएगाञ। सीएम योगी ने कहा है कि सरकार माफिया और उनके साम्राज्य को मिट्टी में मिलाने का काम करेगी।

 

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा माफिया अतीक अहमद का खेल खत्म होने वाला है। जिस तरह दीया बुझने से पहले फड़फड़ाता है, उसी तरह अतीक ने इस तरह की अपराधिक वारदात को अंजाम दिया है। कहा कि प्रयागराज का हर व्यक्ति जानता है कि अतीक अहमद जैसे माफियाओं को किसने बढ़ावा और सियासी संरक्षण दिया। विपक्षी पार्टियों ने माफिया अपराधियों को जिस तरह बढ़ावा दिया था, यह घटना उसी का नतीजा है।

Siddharth Nath said Whether SP MLA Pooja Pal will testify or not
Prayagraj News : उमेश पाल के घर पर पत्रकारों से बातचीत करते पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह। - फोटो : अमर उजाला
अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि कहा बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से होय। बचे माफियाओं और गुंडों के फन कुचले जाएंगे। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि पीड़ित परिवार की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके अलावा बाकी मांगों पर भी जल्द ही उचित फैसला लिया जाएगा। पुलिस प्रशासन को जल्द ही कड़ी कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया जा चुका है। पुलिस इस मामले में तेजी से अपना काम कर रही है। सपा विधायक पूजा पाल की तरफ से उनकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि बसपा विधायक राजू पाल की पत्नी सपा विधायक पूजा पाल है।

Siddharth Nath said Whether SP MLA Pooja Pal will testify or not
Prayagraj News : उमेश पाल के घर पहुंचकर उनकी मां को ढांढस बंधाते पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह। - फोटो : अमर उजाला
जिस पार्टी ने अतीक को संरक्षण दिया, उसमें क्यों चली गईं पूजा
सुरक्षा बढ़ाना या घटाना पुलिस विभाग की कमेटी द्वारा समय-समय पर पुलिस समीक्षा करती है उसी के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने का कार्य करती है। पहले सपा विधायक पूजा पाल को जवाब देना चाहिए उनके पति की हत्या का जो आरोपी अतीक अहमद है उसमें वह गवाही देंगी या नहीं। पहले अपनी स्थिति साफ करें। जिनके ऊपर आरोप है अतीक अहमद, वह सपा के संरक्षण में सांसद बने है तो पूजा पाल उनकी पार्टी में क्यों चली गई।

पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने एसआरएन पहुंचकर घायल सिपाही राघवेंद्र सिंह का हालचाल लिया। इसके बाद पैनल टीम व मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह से स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी ली और कहा इलाज के लिए जो भी बेहतर हो, उसका प्रबंध कराया जाए। अगर कहीं भेजने की जरूरत हो, तो उसकी व्यवस्था भी की जाए।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed