विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Security will increase for shooters of Mafia Ateeq-Ashraf murder case,

प्रतापगढ़ : माफिया अतीक-अशरफ हत्याकांड के शूटरों की बढ़ेगी सुरक्षा, जेल में अतिरिक्त पुलिसबल की होगी तैनाती

अमर उजाला नेटवर्क, प्रतापगढ़ Published by: विनोद सिंह Updated Sun, 23 Apr 2023 11:18 AM IST
सार

नैनी जेल में बंद माफिया अतीक के बेटे और आतंकी संगठनों की धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसी सतर्क हैं। एसटीएफ की निगरानी में प्रतापगढ़ जेल की सुरक्षा घेरे को मजबूत करने की कवायद की जा रहा है।

Security will increase for shooters of Mafia Ateeq-Ashraf murder case,
Prayagraj News : अतीक-अशरफ हत्याकांड। - फोटो : अमर उजाला।

विस्तार
Follow Us

नैनी जेल में बंद माफिया अतीक के बेटे और आतंकी संगठनों की धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसी सतर्क हैं। एसटीएफ की निगरानी में प्रतापगढ़ जेल की सुरक्षा घेरे को मजबूत करने की कवायद की जा रहा है। हत्यारोपी शूटरों को प्रयागराज से रिमांड अवधि पूरी होने के बाद जल्द ही जिला जेल में दाखिल किया जाएगा। जेल में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। इनकी संख्या सौ से अधिक होगी। साथ ही 4 जी नेटवर्क को ध्वस्त करने वाले पांच नए जैमर भी लगेंगे।



माफिया ब्रदर्स अतीक के हत्यारोपी लवलेश तिवारी, सनी सिंह व अरुण मौर्या को हत्याकांड के बाद प्रयागराज पुलिस ने नैनी जेल में रखा था। नैनी जेल में बंद अतीक के बेटों से शूटरों को अलग रखने का निर्णय अफसरों ने लिया था। अब प्रतिबंधित आतंकी संगठन की धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं।


प्रयागराज में माफिया के हत्यारोपी शूटरों को चार दिन की रिमांड पर रखकर पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। 23 अप्रैल को आरोपियों की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद पुलिस किसी भी समय शूटरों को वापस प्रतापगढ़ जेल में शिफ्ट कर सकती है।

शूटरों को जेल में शिफ्ट करने से पहले सुरक्षा के मुद्दे पर प्रयागराज पुलिस व एसटीएफ के अफसर मंथन कर रहे हैं। शूटरों की सुरक्षा के साथ डेल के बाहर और भीतर सुरक्षा का घेरा कड़ा किया जाएगा। योजना के मुताबिक जेल परिसर से 100 मीटर पहले गेट पर चार सिपाही, एक दरोगा की तैनाती कराई जाएगी।

मुलाकात पर्जी काउंटर, विश्राम गृह में एक दर्जन सिपाही सुरक्षा में लगेंगे। जेल परिसर के बाहर कैंप करते हुए पीएसी के दो दर्जन जवान चौबीस घंटे तैनात रहेंगे। जेल की सुरक्षा के लिए नया घेरा बनाकर अब कुल 100 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।

दोनों दीवारों के पास टॉवर पोल पर लगेंगे सीसीटीवी
जेल की दोनों दीवारों के पास बीस मीटर की ऊंचाई पर पोल में लगी स्ट्रीट लाइट के पास ही निगरानी के लिए वायरलेस सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इन सीसीटीवी कैमरों से रात के समय परिसर के भीतर और दीवारों के आसपास निगरानी की जाएगी। जेल अधीक्षक के कक्ष के पास ही कंट्रोल रूम बनाकर तीन शिफ्ट में तीन सिपाहियों की तैनाती की जाएगी। जेल की अंतिम दीवार के पास लगने वाले सीसीटीवी कैमरे आधुनिक और अधिक रेंज वाले होंगे। ये सीसीटीवी कैमरे रात के समय भी साफ तस्वीर कैद करेंगे। समय- समय पर कैमरों की दिशा बदलकर तस्वीरों को कई तरफ से कैद करने में इससे मदद मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें