रेलवे ट्रैकमैनों के उत्पीड़न के विरोध में गरजे रेलकर्मी
0 इंपलाइज संघ के बैनर तले एईएन लाइन कार्यालय में हुआ प्रदर्शन
प्रयागराज। रेलवे ट्रैकमैनों के उत्पीड़न के विरोध में शुक्रवार को एईएन लाइन कार्यालय पर रेलकर्मियों ने प्रदर्शन किया। नार्थ सेंट्रल रेलवे इंपलाइज संघ के बैनर तले हुए इस प्रदर्शन में रेलकर्मियों ने जमकर नारेबाजी की।
इंपलाइज संघ के मंडल मंत्री चंदन सिंह के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में मांग की गई कि पीडब्ल्यूआई इंचार्ज के पद पर रोटेशन होना चाहिए। यहां चार वर्ष से ज्यादा समय से वह इसी पद पर हैं। आरोप लगाया गया कि सीनियर डीईएन कोआर्डिनेशन की सहमति की वजह से ही पीडब्ल्यूआई को हटाया नहीं जा रहा है और वह लगातार कर्मचारियों को उत्पीड़न कर रहे हैं। कर्मचारियों को भोजनावकाश के दौरान खाना भी नहीं खाने दिया जाता। चंदन सिंह ने कहा कि इंपलाइज संघ की मांग नहीं मानी गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। भोजनावकाश के दौरान हुए प्रदर्शन में संतोष सिंह, रुक्मानंद पांडेय, नागेंद्र श्रीवास्तव, अनिल यादव, सुधीर कुमार, विष्णु पटेल, विक्रम सिंह, पवन मालवीय आदि मौजूद रहे।