लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Prayagraj Allahabad News Today: Prayagraj State's first smart city where vehicles will have e-challan

Prayagraj News Today: प्रयागराज सूबे की पहली स्मार्ट सिटी जहां वाहनों का होगा ई-चालान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Fri, 17 Jul 2020 12:53 AM IST
ANPR camera Kullu
ANPR camera Kullu - फोटो : अमर उजाला
स्मार्ट सिटी प्रयागराज सूबे का पहला शहर होगा, जहां वाहनों का ई-चालान होगा। लाल बत्ती या जेब्रा लाइन पार करने, गलत गाड़ी घुमाने पर कैमरों की नजर रहेगी। यातायात नियमों का उल्लंघन करना भारी पड़ेगा। इसके लिए शहर के 19 चौराहों पर अत्याधुनिक एएनपीआर कैमरे लगाए गए हैं। ई-चालान रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। बृहस्पतिवार को कमिश्नर आर रमेश कुमार ने आईजी कविंद्र प्रताप सिंह के साथ ई-चालान प्रणाली का लोकार्पण किया। 


अमर उजाला ने ई-चालान सेंटर संबंधित खबर सात जुलाई के अंक में प्रकाशित की थी। जिसमें इसके बारे में ब्यौरा दिया गया था। मेला प्राधिकरण भवन में स्थापित इंट्रीगेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर (आईसीसीसी) से संचालित ई-चालान प्रणाली यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए मुसीबत बनेगा। कैमरों से अन्य गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। 


स्मार्ट सिटी कंपनी के अध्यक्ष कमिश्नर आर रमेश कुमार को सीईओ नगर आयुक्त रवि रंजन ने बताया कि फिलहाल सेंटर को शहर के 19 चौराहों को जोड़ा गया है। इन चौराहों पर लगे कैमरों से अन्य गतिविधियों की भी निगरानी की जा सकेगी। ई-चालान वाहन चालक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा एनआईसी के सहयोग से दी जाएगी।

उस पर जुर्माना  धनराशि का विवरण और ऑनलाइन भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध होगी। वाहन स्वामी चालान संबंधित सूचना एनआईसी द्वारा संचालित सारथी एप से देश में कहीं भी देख सकते हैं। लोकार्पण के मौके पर कमिश्नर आर रमेश कुमार, आईजी कविंद्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी, पीडीए उपाध्यक्ष टीके शिबु, एसएसपी अभिषेक दीक्षित, नगर आयुक्त सीईओ रवि रंजन, एसपी ट्रैफिक अखिलेश भदौरिया आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;