हड़ताल हुई तो लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक
पांच दिन की बैंकिंग, भर्ती, पुरानी पेंशन बहाली समेत अन्य मांगों को लेकर 30 एवं 31 को हड़ताल की घोषणा
अमर उजाला ब्यूरो
प्रयागराज। बैंक में कोई जरूरी काम है तो उसे पूरा कर लें। अन्यथा, परेशानी उठानी पड़ सकती है। त्यौहारों एवं नहान पर्वों की वजह से आने वाले दिनों में कई छुट्टियां तो हैं ही, अफसरों और कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से आखिरी सप्ताह में लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे।
सप्ताह में पांच दिन की बैंकिंग, रिक्त पदों पर भर्ती करने, पुरानी पेंशन की बहाली समेत अन्य मुद्दों को लेकर युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की ओर से 30 एवं 31 जनवरी को हड़ताल की घोषणा की गई है। इसमें एसबीआई समेत अन्य सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के अफसर एवं कर्मचारी संगठन शामिल होंगे।
वहीं इससे पहले 29 जनवरी को रविवार है तो 28 को महीने के चौथे शनिवार की छुट्टी रहेगी। इतना ही नहीं 27 जनवरी को बैंक खुलेगा लेकिन 26 को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कोई बैंकिंग काम नहीं होगा। यानी, यदि हड़ताल हुई तो महीने के आखिरी छह दिनों में सिर्फ एक दिन बैंकों में काम होगा।
000
किसान आयोग के लिए भानु गुट का आंदोलन फरवरी से
पंचायत में सरकार पर लगाया गया वादाखिलाफी का आरोप, दिखी नाराजगी
प्रयागराज। भारतीय किसान यूनियन भानु गुट ने किसान आयोग के गठन के लिए फरवरी से बड़े आंदोलन की घोषणा की है। माघ मेला क्षेत्र के परेड मैदान में आयोजित तीन दिनी पंचायत के दूसरे दिन शनिवार को नेताओं ने कहा कि समस्याओं के निपटारा के लिए मंत्रियों को अब किसानों के दरवाजे पर आना होगा। किसान उनके पास नहीं जाएंगे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने पंचायत में पहले दिन शुक्रवार को किसान आयोग के गठन के लिए सरकार को छह महीने का समय दिए जाने की घोषणा की थी लेकिन अगले दिन ही किसानों के तेवर बदल गए। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अब किसान इसके लिए इंतजार नहीं करेंगे। सरकार ने किसान आयोग के गठन का वादा किया था लेकिन पूरा नहीं किया। इसलिए अब फरवरी से ही राष्ट्रव्यापी आंदोलन होगा।
प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि किसानों की पीड़ा हद से गुजर रही है लेकिन किसान अब मंत्री एवं अफसर के पास नहीं जाएंगे। मंत्रियों एवं अफसरों को खुद आना होगा। पंचायत को सुनील सिंह, डॉ.बीके सिंह, राजीव चंदेल, केके मिश्रा, राजेश पांडेय, पूजा मिश्रा, राजू चौबे, विनय शुक्ला आदि ने संबोधित किया। ब्यूरो
000
आज आएंगे राकेश टिकैत
0 भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की ओर से परेड मैदान में पांच दिनी सम्मेलन की औपचारिक शुरुआत शनिवार को हुई। हालांकि, राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत समेत अन्य वरिष्ठ नेता रविवार को आएंगे और चार दिन यहीं रहेंगे। 17 जनवरी को महापंचायत होगी, जिसमें आगे की रणनीति की घोषणा की जाएगी।
000
डिंपल यादव के जन्मदिन पर महिलाओं का होगा सम्मान
प्रयागराज। सपा की ओर से सांसद डिंपल यादव का जन्मदिन रविवार को मनाया जाएगा। इस मौके पर वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह की अगुवाई में मेजा के भड़वेरा में आयोजित कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही 500 महिलाओं को कंबल, भोजन आदि वितरित किए जाएंगे। ब्यूरो