लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   10th and 12th board exam from today, 58,85745 lakh candidates will be included

यूपी बोर्ड : दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा आज से, 58,85745 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Thu, 16 Feb 2023 12:17 AM IST
सार

यूपी बोर्ड की दसवीं और 12वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी, बृहस्पतिवार से शुरू हो रही हैं। बोर्ड की तरफ से परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। बोर्ड की परीक्षा में इस बार 58,85745 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे।

10th and 12th board exam from today, 58,85745 lakh candidates will be included
यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

विस्तार

यूपी बोर्ड की दसवीं और 12वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी, बृहस्पतिवार से शुरू हो रही हैं। बोर्ड की तरफ से परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। बोर्ड की परीक्षा में इस बार 58,85745 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें 10वीं की परीक्षा में 3116487 और इंटरमीडिएट में 27,69,258 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। बोर्ड परीक्षा को लेकर सभी जिलों के डीआईओएस और उच्च अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेश में कुल 8753 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 242 अतिसंवेदनशील और 936 संवेदनशील हैं। हाईस्कूल की परीक्षा 12 और इंटरमीडिएट की परीक्षा 14 कार्य दिवस में पूरी होगी।पिछले वर्ष की तुलना में इस बार परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या में 6,93,129 बढ़ी है। परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापकों, बाह्य केंद्र व्यवस्थापकों तथा कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है। केंद्रों के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण के लिए जिलों में 1390 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 455 जोनल मजिस्ट्रेट, 521 सचल दल तथा 75 राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

नकल रोकने के पुख्ता इंतजाम

बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए प्रदेश में 1.43 लाख परीक्षा कक्षों में तीन लाख वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही डीवीआर राउटर डिवाइस एवं हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्शन की व्यवस्था की गई है। परीक्षा केंद्रों की मॉनिटरिंग के लिए लखनऊ में सभी प्रकार की तकनीकी सुविधाओं से युक्त कंट्रोलरूम व मॉनीटरिंग सेंटर की स्थापना की गई है। इन परीक्षा केंद्रों की वेब कास्टिंग के जरिये लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी।

 

संवेदनशील व अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए एसटीएफ व स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआईयू) को सक्रिय कर दिया गया है। परीक्षार्थियों और लोगों की शिकायतों के त्वरित निदान के लिए राज्य कंट्रोलरूम बनाया गया है। साथ ही हेल्प लाइन नंबर 9569790534 भी जारी किया गया है।शुचिता एवं सुरक्षा के लिए सभी जनपदों में सिलाई युक्त उत्तर पुस्तिकाएं भेजी गई हैं। इसके साथ ही क्रमांकित एवं चार रंगों में उनको छापा गया है। इस बार उत्तर पुस्तिकाओं पर क्यूआर कोड एवं बोर्ड का लोगो भी मुद्रित किया गया है। पहली बार बोर्ड परीक्षा में 20 अंकों की परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी।

170 बंदी भी होंगे शामिल

प्रदेश के विभिन्न जेलों से 170 बंदी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। इसमें हाईस्कूल की परीक्षा में 79 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 91 बंदियों को शामिल होना है। 16 जिलों को अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। इसमें प्रयागराज, बलिया, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर, देवरिया, गोंडा, मथुरा, अलीगढ़, मैनपुरी, एटा, बागपत, हरदोई और कौशाम्बी शामिल हैं।

यूपी बोर्ड परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। परीक्षा को लेकर निर्देश जिलों को जारी कर दिए गए हैं। - दिव्यकांत शुक्ला, सचिव, यूपी बोर्ड
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed