सोमवार की रात करीब आठ बजे थाना क्षेत्र के साधु आश्रम और बुढ़ासी में हथियार बंद नकाबपोश बदमाशों ने देसी और अंग्रेजी शराब के ठेकों पर फायरिंग करते हुए करीब डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। लूटपाट कर बदमाश पनैठी की ओर भाग निकले। देर रात तक पुलिस बदमाशों का पीछा करने का दावा कर रही थी। सूचना पाकर पहुंचे सीओ अतरौली ने शराब ठेकों के सेल्समैन से घटना की जानकारी ली।
साधु आश्रम पर विनीत अग्निहोत्री का अंग्रेजी शराब का ठेका है। उनके एक ओर बीयर तो दूसरी ओर देसी शराब का ठेका मौजूद है। विनीत अग्निहोत्री के अंग्रेजी शराब के ठेके पर राजीव कुमार सेल्समैन हैं। सोमवार की रात लगभग आठ बजकर 22 मिनट पर तीन नकाबपोश बदमाश कासिमपुर रोड की ओर से हाथों में तमंचे लेकर आ धमके तथा फायरिंग कर भय पैदा कर दिया।
फायरिंग होने पर आसपास के कुछ दुकानदारों ने शटर गिरा लिए तो कुछ भाग गए। इस बीच बदमाशों ने अंग्रेजी शराब के सेल्समैन राजीव कुमार को धमकाते हुए दुकान की छत पर फायर झोंक दिया जिसके बाद सेल्समैन डरकर भाग गया। बदमाशों ने ठेके के गल्ले में रखे लगभग 70-75 हजार रुपये लूट लिए। इसके बाद बदमाश बीयर के ठेके पर पहुंचे जहां सेल्समैन प्रकाश चंद शर्मा को तमंचे दिखाकर ललकारा और गेट खोलने के लिए कहा लेकिन फायरिंग की आवाज सुनकर वह पहले ही सतर्क होकर फ्रिज के पीछे छिप गए थे, जिस पर बदमाश वहां से बुढांसी की ओर भाग गए।
पीड़ित सेल्समैन राजीव कुमार की शिकायत पर पुलिस जब तक बदमाशों की घेराबंदी करती तब तक इन्हीं बदमाशों ने महज 22 मिनट के अंतराल पर माछुआ और बुढ़ासी के बीच स्थित देसी शराब के ठेके पर हवाई फायरिंग करते हुए सेल्समैन प्रदीप को बाहर भगा दिया और गल्ले में रखे 70-80 हजार रुपये लूटकर पनैठी की और भाग गए। वहीं थाना पुलिस का कहना था कि एक टीम बदमाशों के पीछे लगी हुई है
तीन बदमाशों ने दिया दोनों घटनाओं को अंजाम
साधु आश्रम और बुढ़ासी में हुई दोनों ही घटनाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं। दोनों ही घटनाओं में तीन बदमाश घटनाओं को अंजाम देते दिखाई दे रहे हैं, जबकि बुढांसी के ठेके के सेल्समैन प्रदीप का कहना है कि बदमाशों की संख्या लगभग 8 से 10 के बीच थी, जो कि दो कार और दो बाइकों पर वहां पहुंचे। इससे माना जा रहा है कि बाकी के बदमाश अपने तीन साथियों को कवर करने में लगे हुए थे। किसी प्रकार के विरोध या घेराबंदी होने पर वह साथियों की मदद कर उन्हें छुड़ा ले जाते। यही कारण था कि साधु आश्रम पर पैदल पहुंचे बदमाश लूट के बाद पैदल ही रामघाट रोड को पार कर बुढांसी रोड पर भागे जहां पहले से मौजूद अपने साथियों के साथ आगे की ओर बढ़ गए।
- तीन बदमाशों ने दोनों घटनाओं को अंजाम दिया है। घटना के समय अधिकांश दुकानदार चले जाते हैं, जिससे बदमाशों ने आसानी से वारदात को अंजाम दिया। इस संबंध में अभी तहरीर नहीं मिली है, लेकिन पुलिस टीम हर पहलु पर जांच पड़ताल में जुटी हुई हैञ - शिव प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी अतरौली।
सोमवार की रात करीब आठ बजे थाना क्षेत्र के साधु आश्रम और बुढ़ासी में हथियार बंद नकाबपोश बदमाशों ने देसी और अंग्रेजी शराब के ठेकों पर फायरिंग करते हुए करीब डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। लूटपाट कर बदमाश पनैठी की ओर भाग निकले। देर रात तक पुलिस बदमाशों का पीछा करने का दावा कर रही थी। सूचना पाकर पहुंचे सीओ अतरौली ने शराब ठेकों के सेल्समैन से घटना की जानकारी ली।
साधु आश्रम पर विनीत अग्निहोत्री का अंग्रेजी शराब का ठेका है। उनके एक ओर बीयर तो दूसरी ओर देसी शराब का ठेका मौजूद है। विनीत अग्निहोत्री के अंग्रेजी शराब के ठेके पर राजीव कुमार सेल्समैन हैं। सोमवार की रात लगभग आठ बजकर 22 मिनट पर तीन नकाबपोश बदमाश कासिमपुर रोड की ओर से हाथों में तमंचे लेकर आ धमके तथा फायरिंग कर भय पैदा कर दिया।
फायरिंग होने पर आसपास के कुछ दुकानदारों ने शटर गिरा लिए तो कुछ भाग गए। इस बीच बदमाशों ने अंग्रेजी शराब के सेल्समैन राजीव कुमार को धमकाते हुए दुकान की छत पर फायर झोंक दिया जिसके बाद सेल्समैन डरकर भाग गया। बदमाशों ने ठेके के गल्ले में रखे लगभग 70-75 हजार रुपये लूट लिए। इसके बाद बदमाश बीयर के ठेके पर पहुंचे जहां सेल्समैन प्रकाश चंद शर्मा को तमंचे दिखाकर ललकारा और गेट खोलने के लिए कहा लेकिन फायरिंग की आवाज सुनकर वह पहले ही सतर्क होकर फ्रिज के पीछे छिप गए थे, जिस पर बदमाश वहां से बुढांसी की ओर भाग गए।
पीड़ित सेल्समैन राजीव कुमार की शिकायत पर पुलिस जब तक बदमाशों की घेराबंदी करती तब तक इन्हीं बदमाशों ने महज 22 मिनट के अंतराल पर माछुआ और बुढ़ासी के बीच स्थित देसी शराब के ठेके पर हवाई फायरिंग करते हुए सेल्समैन प्रदीप को बाहर भगा दिया और गल्ले में रखे 70-80 हजार रुपये लूटकर पनैठी की और भाग गए। वहीं थाना पुलिस का कहना था कि एक टीम बदमाशों के पीछे लगी हुई है
तीन बदमाशों ने दिया दोनों घटनाओं को अंजाम
साधु आश्रम और बुढ़ासी में हुई दोनों ही घटनाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं। दोनों ही घटनाओं में तीन बदमाश घटनाओं को अंजाम देते दिखाई दे रहे हैं, जबकि बुढांसी के ठेके के सेल्समैन प्रदीप का कहना है कि बदमाशों की संख्या लगभग 8 से 10 के बीच थी, जो कि दो कार और दो बाइकों पर वहां पहुंचे। इससे माना जा रहा है कि बाकी के बदमाश अपने तीन साथियों को कवर करने में लगे हुए थे। किसी प्रकार के विरोध या घेराबंदी होने पर वह साथियों की मदद कर उन्हें छुड़ा ले जाते। यही कारण था कि साधु आश्रम पर पैदल पहुंचे बदमाश लूट के बाद पैदल ही रामघाट रोड को पार कर बुढांसी रोड पर भागे जहां पहले से मौजूद अपने साथियों के साथ आगे की ओर बढ़ गए।
- तीन बदमाशों ने दोनों घटनाओं को अंजाम दिया है। घटना के समय अधिकांश दुकानदार चले जाते हैं, जिससे बदमाशों ने आसानी से वारदात को अंजाम दिया। इस संबंध में अभी तहरीर नहीं मिली है, लेकिन पुलिस टीम हर पहलु पर जांच पड़ताल में जुटी हुई हैञ - शिव प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी अतरौली।