अलीगढ़। क्रिकेट प्रतिभाओं के लिए सुनहरा अवसर है। पावना क्रिकेट अकादमी और डीपीएस अलीगढ़ के तत्वावधान में 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों के लिए ट्रायल आयोजित किया जा रहा है। डीपीएस सीनियर विंग में 26 जनवरी को होने वाले ट्रायल में चयनित खिलाड़ियों को करीब 12.50 लाख की स्कॉलरशिप दी जाएगी।
डीपीएस की प्रधानाचार्या डॉ. शुभा नारायण ने बताया कि इस महत्वाकांक्षी योजना में खिलाड़ियों का ट्रायल लेने हेतु उत्तर प्रदेश के पूर्व रणजी कप्तान और यूपीसीए के प्रमुख चयनकर्ता शशिकांत खांडेकर और मध्यप्रदेश के पूर्व रणजी खिलाड़ी और बीसीसीआई के क्रिकेट कोच रोहित तलवार आ रहे हैं।
जो खिलाड़ी इस ट्रायल में भाग लेना चाहते हैं, वह अपना आयु प्रमाण-पत्र, अपनी वर्तमान में ली गई दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 26 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे डीपीएस सीनियर विंग, आगरा रोड, अलीगढ़ में अपना नि:शुल्क फॉर्म भरकर ट्रायल दे सकते हैं। खिलाड़ियों को अपनी सफेद किट, बैट और पैड आदि सामान स्वयं लाना होगा। इस विषय से संबंधित अन्य जानकारी के लिए पावना क्रिकेट अकादमी के मैनेजर मनीष मेहरोत्रा (मोबाइल नं - 8006409253) से भी संपर्क कर सकते हैं।