{"_id":"596e6ae64f1c1b382f8b466d","slug":"31500408550-aligarh-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0921\u0940\u090f\u0938 \u0935 \u091f\u0940\u0915\u093e\u0930\u093e\u092e \u092e\u0947\u0902 \u0936\u0941\u0930\u0942 \u0926\u093e\u0916\u093f\u0932\u0947","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
डीएस व टीकाराम में शुरू दाखिले
Updated Wed, 19 Jul 2017 01:39 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
डीएस व टीकाराम में दाखिले शुरू
ब्यूरो, अमर उजाला अलीगढ़
डीएस व टीकाराम कन्या कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष की मेरिट सूची जारी होने के बाद दाखिले शुरू हो गए हैं। टीकाराम में बीएससी की प्रवेश परीक्षा क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया, जबकि डीएस में 21 जुलाई से प्रवेश परीक्षा होगी।
डीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ओपी बंसल ने बताया कि बीएससी (जीव, वनस्पति, रसायन विज्ञान) प्रथम वर्ष में अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के दाखिले 21 जुलाई से शुरू हो जाएंगे। प्रवेश संयोजक डॉ. आरएन चक्रवर्ती हैं। बीएससी (भौतिक, रसायन, मैथ) के प्रवेश समन्वयक डॉ. मंजू गिरि, सदस्य डॉ. अनीता, डॉ. ज्योत्सना, डॉ. दिलीप, डॉ. हरिकेश, अनुशासन अधिकारी डॉ. मुकेश भारद्वाज हैं। बीएससी (जीव, वनस्पति, रसायन विज्ञान) के प्रवेश समन्वयक डॉ. राजेश अग्रवाल, सदस्य डॉ. वीरेंद्र, डॉ. एके वत्स, डॉ. पारुल, अनुशासन अधिकारी डॉ. रेनू सिंघल है।
बी.कॉम के प्रवेश समन्वयक डॉ. पीके जैन, सदस्य डॉ. मोहित, डॉ. जेके शर्मा, अनुशासन अधिकारी डॉ. एके चतुर्वेदी हैं। बीए के प्रवेश समन्वयक डॉ. बीना अग्रवाल हैं। सदस्य डॉ. मधुबाला चौहान, डॉ. नीलम श्रीवास्तव, डॉ. आईसी गुप्ता, डॉ. इजहार अहमद, डॉ. कैसर आलम, डॉ. हरेंद्र सिंह, अनुशासन अधिकारी डॉ. सुनीता, डॉ. अवनीश कुमार सिंह हैं। टीकाराम कॉलेज में भी प्रवेश प्रक्रिया हुई।
डीएस व टीकाराम में दाखिले शुरू
ब्यूरो, अमर उजाला अलीगढ़
डीएस व टीकाराम कन्या कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष की मेरिट सूची जारी होने के बाद दाखिले शुरू हो गए हैं। टीकाराम में बीएससी की प्रवेश परीक्षा क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया, जबकि डीएस में 21 जुलाई से प्रवेश परीक्षा होगी।
डीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ओपी बंसल ने बताया कि बीएससी (जीव, वनस्पति, रसायन विज्ञान) प्रथम वर्ष में अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के दाखिले 21 जुलाई से शुरू हो जाएंगे। प्रवेश संयोजक डॉ. आरएन चक्रवर्ती हैं। बीएससी (भौतिक, रसायन, मैथ) के प्रवेश समन्वयक डॉ. मंजू गिरि, सदस्य डॉ. अनीता, डॉ. ज्योत्सना, डॉ. दिलीप, डॉ. हरिकेश, अनुशासन अधिकारी डॉ. मुकेश भारद्वाज हैं। बीएससी (जीव, वनस्पति, रसायन विज्ञान) के प्रवेश समन्वयक डॉ. राजेश अग्रवाल, सदस्य डॉ. वीरेंद्र, डॉ. एके वत्स, डॉ. पारुल, अनुशासन अधिकारी डॉ. रेनू सिंघल है।
बी.कॉम के प्रवेश समन्वयक डॉ. पीके जैन, सदस्य डॉ. मोहित, डॉ. जेके शर्मा, अनुशासन अधिकारी डॉ. एके चतुर्वेदी हैं। बीए के प्रवेश समन्वयक डॉ. बीना अग्रवाल हैं। सदस्य डॉ. मधुबाला चौहान, डॉ. नीलम श्रीवास्तव, डॉ. आईसी गुप्ता, डॉ. इजहार अहमद, डॉ. कैसर आलम, डॉ. हरेंद्र सिंह, अनुशासन अधिकारी डॉ. सुनीता, डॉ. अवनीश कुमार सिंह हैं। टीकाराम कॉलेज में भी प्रवेश प्रक्रिया हुई।