स्कूली बच्चों के आधार कार्ड बनाने का काम शुरू
ब्यूरो, अमर उजाला अलीगढ़।
कई कार्यदायी संस्थाओं द्वारा हाथ खींच लेने के बाद अब बीआरसी पर परिषदीय स्कूलों के बच्चों के आधार कार्ड बनाने का काम शुरू हो गया है। इसकी शुरूआत खैर से हुई है। अब जल्दी ही प्रशिक्षित अध्यापक भी स्कूलों में जाकर बच्चों के आधार कार्ड बनाएंगे।
अब हर सरकारी सुविधा के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे में आने वाले समय में परिषदीय स्कूलों के बच्चों को भी एमडीएम, बैग, ड्रेस जैसी सुविधाएं बिना आधार कार्ड के नहीं मिल सकेंगी। स्कूली बच्चों का आधार कार्ड हो, इसके लिए शासन ने कई कार्यदायी संस्था नामित की लेकिन यह संस्थाएं काम शुरू करने से पहले ही भाग खड़ी हुई। शासन का यह भी आदेश है कि जुलाई माह के अंत तक सभी बच्चों के आधार कार्ड बनवा लिए जाएं।
ऐसे में अब परिषदीय स्कूलों के करीब पचास बच्चों को रोजाना बीआरसी पर ले जाकर उनके आधार कार्ड बनवाए जा रहे हैं। यह काम खैर में शुरू हुआ है। इसके अलावा कुछ अध्यापकों को आधार कार्ड बनाने के लिए प्रशिक्षित कर दिया गया है। इन्हें संसाधन मुहैया कराए जाएंगे। जल्द ही यह अध्यापक स्कूल-स्कूल जाकर बच्चों के आधार कार्ड बनाएंगे। बीएसए धीरेंद्र कुमार का कहना है कि बच्चों के आधार कार्ड बनाने का काम शुरू हो गया है और प्रशिक्षित अध्यापक भी इस काम में जल्द लगाए जाएंगे।