आगरा में क्रिसमस से पहले अचानक कोरोना संक्रमण के मरीज बढ़ रहे हैं। बुधवार को दो नए मरीज और मिले हैं। अब सक्रिय मरीजों की संख्या पांच हो गई है। एक तरफ प्रशासन जांच के तमाम दावे कर रहा है लेकिन स्थिति कुछ और है। बाहर से आने वालों की सर्विलांस और सैंपलिंग नहीं हो रही है। जिला प्रशासन ने कोरोना की तीसरी लहर के मददेनजर सामूहिक गतिविधियों पर रोक से इनकार कर दिया है।
कोरोना वैक्सीन लगवाएं लोग
प्रशासन का कहना है कि लोग कोरोना की वैक्सीन लगवाएं और मास्क लगाकर ही सड़कों पर निकलें। भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। जिन्होंने कोरोना की पहली डोज ली है वे समय पर दूसरी खुराक लें और जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है वे पहली डोज लें।
अब तक मिले हैं इतने मरीज
जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ें के अनुसार आगरा में 25776 मरीज मिले हैं जबकि 25313 मरीज सही हो चुके हैं। जनपद में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा 458 का है। वहीं अब तक 21 लाख से अधिक लोगों के सैंपल टेस्ट कराए गए हैं। 2816487 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली है। वहीं 1486426 लोगों ने टीके की पहली खुराक ली है। पिछले 24 घंटे में 5608 सैंपल के सापेक्ष दो नए मरीज चिन्हित हुए हैं।
सलाह : मास्क जरूर पहनें
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि कहीं जाएं तो वहां किसी चीज को न छूएं। घर से बाहर मास्क पहन कर ही निकलें। सार्वजनिक स्थलों पर दो गज की दूरी बनाए रखें। हाथों को बार-बार सैनिटाइज जरूर करते रहें। कोविड विरोधी टीकाकरण की दोनों खुराक लें। छोटे बच्चों को भीड़भाड़ वाली जगह न ले जाएं। बीमार, बुजुर्ग व गर्भवती घर से बाहर न जाएं।
ये भी पढ़ें...
ओमिक्रॉन का खतरा: ताजनगरी के लोगों की ये लापरवाही कहीं पड़ न जाए भारी, बाजारों में तार-तार कोरोना प्रोटोकॉल
विस्तार
आगरा में क्रिसमस से पहले अचानक कोरोना संक्रमण के मरीज बढ़ रहे हैं। बुधवार को दो नए मरीज और मिले हैं। अब सक्रिय मरीजों की संख्या पांच हो गई है। एक तरफ प्रशासन जांच के तमाम दावे कर रहा है लेकिन स्थिति कुछ और है। बाहर से आने वालों की सर्विलांस और सैंपलिंग नहीं हो रही है। जिला प्रशासन ने कोरोना की तीसरी लहर के मददेनजर सामूहिक गतिविधियों पर रोक से इनकार कर दिया है।
कोरोना वैक्सीन लगवाएं लोग
प्रशासन का कहना है कि लोग कोरोना की वैक्सीन लगवाएं और मास्क लगाकर ही सड़कों पर निकलें। भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। जिन्होंने कोरोना की पहली डोज ली है वे समय पर दूसरी खुराक लें और जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है वे पहली डोज लें।
अब तक मिले हैं इतने मरीज
जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ें के अनुसार आगरा में 25776 मरीज मिले हैं जबकि 25313 मरीज सही हो चुके हैं। जनपद में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा 458 का है। वहीं अब तक 21 लाख से अधिक लोगों के सैंपल टेस्ट कराए गए हैं। 2816487 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली है। वहीं 1486426 लोगों ने टीके की पहली खुराक ली है। पिछले 24 घंटे में 5608 सैंपल के सापेक्ष दो नए मरीज चिन्हित हुए हैं।
सलाह : मास्क जरूर पहनें
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि कहीं जाएं तो वहां किसी चीज को न छूएं। घर से बाहर मास्क पहन कर ही निकलें। सार्वजनिक स्थलों पर दो गज की दूरी बनाए रखें। हाथों को बार-बार सैनिटाइज जरूर करते रहें। कोविड विरोधी टीकाकरण की दोनों खुराक लें। छोटे बच्चों को भीड़भाड़ वाली जगह न ले जाएं। बीमार, बुजुर्ग व गर्भवती घर से बाहर न जाएं।
ये भी पढ़ें...
ओमिक्रॉन का खतरा: ताजनगरी के लोगों की ये लापरवाही कहीं पड़ न जाए भारी, बाजारों में तार-तार कोरोना प्रोटोकॉल