लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Policemen showered batons on asking for money for eggs in agra

Agra:  पुलिसकर्मियों को खिलाए अंडे, बदले में मिले डंडे, जानें पूरा मामला

अमर उजाला ब्यूरो, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Tue, 01 Nov 2022 12:18 AM IST
सार

पुलिस पिटाई के आरोपों से इनकार कर रही है। इस मामले में पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह ने कहा कि कानून पुलिस और आम आदमी के लिए समान है। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों की करतूत पर पर्दा डाला जाना बेहद शर्मनाक है।

मामले में बाह विधायक ने एसएसपी से की मुलाकात
मामले में बाह विधायक ने एसएसपी से की मुलाकात - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

आगरा के बाह के थाना बासौनी के पुलिसकर्मियों ने शनिवार की रात अंडों के रुपये मांगे जाने पर दुकानदार भाइयों राघवेंद्र और राम सिंह पर डंडे बरसाए थे। आरोप है कि राघवेंद्र को तमंचा रखने तथा रामसिंह का शांतिभंग में चालान कर दिया था। पुलिस ने वीडियो बनाने वाले और घटना का विरोध करने वालों को भी पीटा था। घायलों के साथ विधायक पक्षालिका सिंह एसएसपी प्रभाकर चौधरी से मिली। एसएसपी ने मामले में जांच के आदेश दिए है। सीओ बाह रविंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को जांच शुरू कर दी है। 

ये है मामला 

शनिवार की रात बासौनी चौराहे पर अंडों के रुपये मांगने पर कुछ पुलिसकर्मियों ने दुकानदार राघवेंद्र और रामसिंह पर डंडे बरसाए, जिससे घायल हुए राघवेंद्र को सीएचसी बाह से रेफर कर दिया था। पुलिस ने राघवेंद्र का तमंचे और रामसिंह का शांतिभंग में चालान कर दिया था। घटना का विरोध करने वालों और वीडियो बनाने वालों पर भी डंडे बरसाए थे। 



ये भी पढ़ें - Smog in Agra: ताजनगरी की हवा हुई जहरीली, इन आठ जगह एक्यूआई 400 के पार


पुलिस कर रही इनकार 

हालांकि पुलिस पिटाई के आरोपों से इनकार कर रही है। इस मामले में पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह ने कहा कि कानून पुलिस और आम आदमी के लिए समान है। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों की करतूत पर पर्दा डाला जाना बेहद शर्मनाक है। उम्मीद है कि एसएसपी द्वारा कराई जा रही जांच से पीड़ितों को न्याय मिलेगा। 


ये भी पढ़ें - Agra: कठिन था वो दौर, हाथ में फ्रेक्चर फिर भी नहीं टूटा हौसला, लेफ्टीनेंट बन पूरा किया पिता का सपना

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;