लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Mansi fulfilled her father dream by becoming a lieutenant in the army

Agra: कठिन था वो दौर, हाथ में फ्रेक्चर फिर भी नहीं टूटा हौसला, लेफ्टीनेंट बन पूरा किया पिता का सपना

अमर उजाला ब्यूरो, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Mon, 31 Oct 2022 10:29 PM IST
सार

हाथ में फ्रेक्चर हो जाने के कारण मानसी का बैच आगे बढ़ गया। 29 अक्तूबर को उनके बैच की पासिंग परेड हुई। मानसी चेन्नई से मंगलवार को आगरा आएंगी। 

पासिंग आउट परेड के बाद परिवार के साथ मानसी
पासिंग आउट परेड के बाद परिवार के साथ मानसी - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

आगरा के खंदारी स्थित तक्षशिला कॉलोनी निवासी मानसी सिंह ने सेना में लेफ्टीनेंट बन कर पिता का सपना पूरा कर दिया है। पिता तीन बार सैन्य अफसर बनने में असफल रहे। पिता से प्रेरित होकर बेटी ने सैन्य अफसर बनने की ठानी। दूसरी बार में एसएसबी परीक्षा टॉप कर चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग सेंटर से मानसी ने पासिंग आउट परेड पास की।


मानसी के पिता धर्मेंद्र सिंह एक पेंट कंपनी में अधिकारी हैं। मां प्रेरणा सिंह का व्यवसाय है। पिता ने बताया कि मेरा सेना में अफसर बनने का सपना था। मैं तीन बार प्रयास किए। सफल नहीं हो सका। मानसी ने मेरा अधूरा सपना पूरा किया है। मानसी का छोटा भाई अभ्युदय प्रताप सिंह भी एनडीए परीक्षा पास कर चुका है। एक छोटी बहन ऋदंबरा सिंह है, वह भी सैन्य अफसर बनना चाहती है। 29 अक्तूबर को चेन्नई में हुई पासिंग आउट परेड में मानसी का पूरा परिवार शामिल हुआ। 

सेंट कॉनरेड्स की रहीं छात्रा 

पिता ने मानसी को उपहार में सैन्य अफसर बनने पर चश्मा भेंट किया। सेंट कॉनरेड्स इंटर कॉलेज से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट टॉपर रहीं मानसी खेलकूद, गायन में मेधावी थीं। पहली बार में उन्हें एसएसबी में टॉप-16 में जगह मिली। दूसरी बार में टॉप-4 में पहुंची। अगस्त 2021 में चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग सेंटर ट्रेनिंग शुरू हुई। पहुंची। जुलाई में उनकी ट्रेनिंग पूरी होनी थी, लेकिन हाथ में फ्रेक्चर हो जाने के कारण उनका बैच आगे बढ़ गया। 29 अक्तूबर को उनके बैच की पासिंग परेड हुई। मानसी चेन्नई से मंगलवार को आगरा आएंगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;