न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा
Published by: मुकेश कुमार
Updated Mon, 19 Jul 2021 12:03 AM IST
आगरा में कमला नगर स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन कार्यालय से शनिवार को 9.5 करोड़ रुपये का 19 किलोग्राम सोना और छह लाख रुपये लूटने वाले गैंग का सरगना फिरोजाबाद का हिस्ट्रीशीटर नरेंद्र उर्फ लाला उर्फ अनिल रविवार को भी पुलिस के हाथ नहीं आ सका।
पुलिस ने उसके दो साथी निर्दोष कुमार और मनीष पांडेय को मुठभेड़ में मार गिराया था, जबकि सरगना दो साथी अंशू और प्रभात के साथ अब भी फरार हैं। उनकी तलाश में तीन सीओ के नेतृत्व में छह टीम ताबड़तोड़ दबिश दे रही हैं। उसके पास 11.5 किलोग्राम सोना और 4.35 लाख रुपये होने की उम्मीद है।
संबंधित खबर- आगरा डकैती कांड: मुठभेड़ में बदमाशों ने एसपी सिटी और इंस्पेक्टर के सीने पर दागी थीं गोलियां, ऐसे बची जान
शनिवार दोपहर को सवा दो बजे पांच बदमाशों ने मणप्पुरम गोल्ड लोन कार्यालय में डकैती डाली थी। बदमाश पैदल ही भाग गए थे। पुलिस ने एत्मादपुर में बदमाश फिरोजाबाद निवासी निर्दोष कुमार और मनीष पांडेय को घेर लिया था। मुठभेड़ में दोनों गोली लगने से घायल हो गए थे।
उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पूछताछ में आरोपियों ने कई अहम जानकारियां दीं। इसके बाद गैंग के सरगना नरेंद्र उर्फ लाला उर्फ अनिल का नाम सामने आया। एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि नरेंद्र का आपराधिक इतिहास है। वह फिरोजाबाद का हिस्ट्रीशीटर है। उसके दो भाई पूर्व में मुठभेड़ में मारे गए थे। उसकी एक बहन भी अपराधी है। वह जेल में बंद है।
संबंधित खबर- आगरा डकैती कांड: 9.5 करोड़ का सोना लूट ऑटो से भागे थे बदमाश, रास्ते में ही कर दिया था बंटवारा
नरेंद्र अपने साथी अंशु और प्रभात के साथ फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगी हैं। उसके पास बाकी का सोना और रकम है। फिरोजाबाद के अलावा आसपास के जिलों में दबिश दी जा रही है। उसके परिवार के लोग और रिश्तेदारों के बारे में पता किया जा रहा है।
विस्तार
आगरा में कमला नगर स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन कार्यालय से शनिवार को 9.5 करोड़ रुपये का 19 किलोग्राम सोना और छह लाख रुपये लूटने वाले गैंग का सरगना फिरोजाबाद का हिस्ट्रीशीटर नरेंद्र उर्फ लाला उर्फ अनिल रविवार को भी पुलिस के हाथ नहीं आ सका।
पुलिस ने उसके दो साथी निर्दोष कुमार और मनीष पांडेय को मुठभेड़ में मार गिराया था, जबकि सरगना दो साथी अंशू और प्रभात के साथ अब भी फरार हैं। उनकी तलाश में तीन सीओ के नेतृत्व में छह टीम ताबड़तोड़ दबिश दे रही हैं। उसके पास 11.5 किलोग्राम सोना और 4.35 लाख रुपये होने की उम्मीद है।
संबंधित खबर- आगरा डकैती कांड: मुठभेड़ में बदमाशों ने एसपी सिटी और इंस्पेक्टर के सीने पर दागी थीं गोलियां, ऐसे बची जान
शनिवार दोपहर को सवा दो बजे पांच बदमाशों ने मणप्पुरम गोल्ड लोन कार्यालय में डकैती डाली थी। बदमाश पैदल ही भाग गए थे। पुलिस ने एत्मादपुर में बदमाश फिरोजाबाद निवासी निर्दोष कुमार और मनीष पांडेय को घेर लिया था। मुठभेड़ में दोनों गोली लगने से घायल हो गए थे।