विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Nikay Chunav 2023 papers of 60 candidates including mayor councilor president canceled In Agra withdrawal

UP Nikay Chunav 2023: आगरा में मेयर, पार्षद, अध्यक्ष सहित 60 प्रत्याशियों के पर्चे निरस्त; आज नाम वापसी

अमर उजाला ब्यूरो, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Thu, 20 Apr 2023 12:02 AM IST
सार

नगर निगम में पर्चों की बिक्री, नामांकन और फिर जांच के आंकड़े आपस में मेल नहीं खा रहे। जांच में दो दिन लगे फिर भी प्रशासन की रिपोर्ट में तमाम गड़बड़ी हैं।

Nikay Chunav 2023 papers of 60 candidates including mayor councilor president canceled In Agra withdrawal
निकाय चुनाव। - फोटो : अमर उजाला।

विस्तार
Follow Us

आगरा के 13 निकायों में बुधवार को नामांकनपत्रों की जांच पूरी हो गई। नगर निगम में एक मेयर व 14 पार्षद, पांच नगर पालिका में 8 अध्यक्ष व 25 सदस्य और सात नगर पंचायतों में 10 अध्यक्ष सहित कुल 60 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त हुए हैं। अब नगर निगम में मेयर के लिए 10, पार्षद के 100 वार्डों में 562, नगर पालिकाओं में अध्यक्ष के लिए 45, सदस्यों के लिए 395 और नगर पंचायतों में अध्यक्ष के लिए 51 व 303 सदस्य के लिए प्रत्याशी हैं।



नामांकनपत्रों की जांच मंगलवार को होनी थी। मगर दूसरे दिन बुधवार को पूरी हो पाई। 13 निकायों में कुल 1366 उम्मीदवार हैं। बृहस्पतिवार को नाम वापसी का दिन है। शुक्रवार को प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित होंगे। चार मई को मतदान होगा। नगर निगम में मेयर के लिए 20 प्रत्याशियों ने पर्चे खरीदे थे। जिनमें 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किए। मेयर पद के लिए निर्दलीय नामांकन करने वाली मंजू जाटव का पर्चा निरस्त हो गया। अब मेयर के लिए 10 प्रत्याशी हैं। वहीं, 100 वार्डों में पार्षद पद के 14 पर्चे निरस्त हुए हैं। जिनमें भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस सहित निर्दलीय शामिल हैं।

जांच में दो दिन लगे फिर भी आंकड़ों में झोल

 नगर निगम में 100 वार्ड हैं। 17 अप्रैल तक नामांकन हुए थे। 17 अप्रैल को प्रशासन ने जो रिपोर्ट जारी की उसमें पार्षद के लिए 580 प्रत्याशियों के नामांकन बताए। दो दिन बाद बुधवार को जब जांच रिपोर्ट आई तो उसमें पार्षदों के नामांकन का आंकड़ा 576 रह गया। 14 पर्चे निरस्त होने के बाद अब 562 प्रत्याशी हैं। पांच नगर पालिका में सदस्यों के लिए 388 नामांकन हुए थे। 25 पर्चे निरस्त हुए। जिसके बाद मैदान में 363 प्रत्याशी होने चाहिए। जबकि नामांकनपत्रों की जांच रिपोर्ट के अनुसार प्रत्याशियों की संख्या घटने के बजाय बढ़कर 395 हो गई है।

ये भी पढ़ें - पुलिसकर्मियों पर घिनौना आरोप: नाबालिग को चौकी में पीटा, फिर की शर्मनाक हरकत; अधिकारी भी हैरान

पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए हुए 63 नामांकन

इसी तरह सात नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए 63 नामांकन हुए थे। 10 अध्यक्ष के नामांकन निरस्त हुए। 53 प्रत्याशी होने चाहिए लेकिन 51 प्रत्याशी रिपोर्ट में दर्शाए हैं। 13 निकायों में सभी पदों पर कुल 1398 नामांकन हुए थे। बुधवार को कुल 60 पर्चे निरस्त हुए। जिसके बाद प्रत्याशियों की संख्या 1338 होनी चाहिए, लेकिन अब 1366 प्रत्याशियों के पर्चे पास हो गए।
अब वार्ड वार राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के नामांकन की बात करें तो 100 वार्डों में भाजपा से 102 प्रत्याशियों ने पर्चे भर दिए। प्रत्याशियों के नाम प्रशासन ने सार्वजनिक नहीं किए हैं। रिपोर्ट के अनुसार एक वार्ड में भाजपा से कोई पर्चा नहीं भरा था। फिर भी 100 वार्ड में अब 100 प्रत्याशी दर्शाए हैं।

विज्ञापन


कांग्रेस से 33 पर्चे हुए पास 

कांग्रेस के 33 में 33 प्रत्याशियों के पर्चे पास हुए हैं। बसपा के 86 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, जिनमें दो पर्चे निरस्त हुए। सपा का एक, अन्य दल से एक और निर्दलीय 12 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त हुए हैं। इस तरह कुल 18 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त हुए, लेकिन रिपोर्ट में 14 प्रत्याशियों के पर्चे निरस्त बताए गए हैं।


फोन पर ली गई थीं सूचनाएं

जिला सांख्यिकी अधिकारी संजीव दुबे ने बताया कि फोन पर आरओ से सूचनाएं ली गई थीं। जो उन्होंने बताया वही आंकड़े दिए हैं। आंकड़ों में तालमेल नहीं होने के मामले में कुछ नहीं कह सकता। कंपाइल करने में गड़बड़ी हो सकती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें