लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   india got talent season 9 finalist priyanka gupta dies in road accident in bharatpur

Agra: इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन-9 की फाइनलिस्ट प्रियंका गुप्ता समेत दो की मौत, भरतपुर से आगरा लौट रहे थे दोनों

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा Published by: मुकेश कुमार Updated Sat, 05 Nov 2022 06:54 AM IST
सार

प्रियंका गुप्ता सोनी टीवी के शो इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 9 के फाइनलिस्ट ग्रुप क्रेजी हापर्स की सदस्य थीं। प्रियंका ने हाल ही में याला एंटरटेनमेंट नाम से इवेंट कंपनी शुरू की थी। हादसे में उनकी जान चली गई। 

india got talent season 9 finalist priyanka gupta dies in road accident in bharatpur
प्रियंका और शांतनु के फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

राजस्थान के भरतपुर में शुक्रवार को हुए हादसे में टीवी रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 9 की फाइनलिस्ट आगरा की प्रियंका गुप्ता और उनके सहयोगी फोटोग्राफर शांतनु चक्रवर्ती की मौत हो गई। दोनों रणथंभौर से कार्यक्रम कर लौट रहे थे। भरतपुर के हलैना में टोल पर पीछे से आते ट्रॉला ने उनकी कार को टक्कर मार दी, जिससे कार आगे खड़े वाहन में फंस गई।


 
मूलरूप से नाई की मंडी के रहने वाले भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष कुलभूषण गुप्ता बैंक कॉलोनी में रहते हैं। वह व्यापार प्रकोष्ठ में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हैं। उनका चांदी का व्यवसाय है। उनकी बेटी प्रियंका गुप्ता इवेंट प्लानर थीं। वह सोनी टीवी के शो इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 9 के फाइनलिस्ट ग्रुप क्रेजी हापर्स की सदस्य थीं। प्रियंका ने हाल ही में याला एंटरटेनमेंट नाम से इवेंट कंपनी शुरू की थी। 

शांतनु का था फोटोग्राफी का व्यवसाय

वहीं बलकेश्वर स्थित दुर्गा पार्क के पास रहने वाले शांतनु का संजय प्लेस में फोटोग्राफी का व्यवसाय है। वह कैटरिंग का भी काम कर आते थे। परिजन ने बताया राजस्थान के रणथंभौर में दोनों को इवेंट में शामिल होना था। गुरुवार को कार्यक्रम के बाद शुक्रवार सुबह शांतनु और प्रियंका कार से आगरा वापस आ रहे थे। तभी उनका कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 

हलैना थाना प्रभारी विजय शंकर सिंह छोकर ने बताया कि अमोली टोल प्लाजा पर एक टैंकर के पीछे कार की पर्ची काटने के लिए रुके थे, तभी पीछे से आए ट्रॉला ने कार को टक्कर मार दी, इससे का टैंकर में जा घुसी। हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। दोनों के शव जैसे ही घर पहुंचे, परिवार में चीत्कार मच गया। 

परिजनों के नहीं थम रहे आंसू 

टीवी रियलिटी शो की फाइनलिस्ट प्रियंका गुप्ता शहर की उभरती हुई ईवेंट प्लानर थीं। उन्होंने हाल ही में एक बड़ा शो किया था। यह काफी सफल रहा था। शिवहरे समाज ने उनकी प्रतिभा पर सम्मानित भी किया था। पिता बेटी पर नाज करते थे। उन्होंने बेटी के लिए सपने देखे थे। मगर, एक हादसे से सब कुछ टूट गया। बेटी की मौत से माता-पिता के आंसू नहीं रुके रहे। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed