आगरा में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। रात के कर्फ्यू की तैयारी की गई है। इसको देखते हुए आईजी नवीन अरोरा ने आम जनता के साथ ही पुलिसकर्मियों के लिए गाइडलाइन जारी की है।
उन्होंने निर्देश दिया है कि आम जनता के साथ पुलिसकर्मी भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करेंगे। बिना मास्क घर से निकलने वालों के चालान काटे जाएं। थाना स्तर पर गांव, गली, मोहल्ले और कॉलोनी में जागरूकता अभियान चलाए जाएं।
आम जनता के लिए निर्देश
- घर से जरूरी काम हो तभी बाहर निकलें, मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करें।
- लोगों से मिलने के बजाय मोबाइल से संपर्क करें, हाथ नहीं मिलाएं और गले नहीं मिलें।
- खांसने और छींकने वाले से दो गज की दूरी बनाए रखें, टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें।
- सब्जी, राशन और अन्य जरूरत की वस्तुओं की खरीद करते समय उचित दूरी बनाएं।
- दुकानों में दुकानदार, ग्राहक, विक्रेता सहित अन्य लोग भी मास्क का प्रयोग करें।
- आरोग्य सेतु एवं आयुष कवच एप को अनिवार्य रूप से अपने मोबाइल में डाउनलोड करें।
- सार्वजनिक स्थान पर पान मसाला, गुटका खाकर न थूकें।
- मेडिकल इमरजेंसी या चिकित्सीय परामर्श के लिए जाते समय मेडिकल पेपर अपने पास रखें।
- कोरोना के लक्षण होने पर स्वयं को होम क्वारंटीन करते हुए कोविड कमांड और कंट्रोल हेल्पलाइन पर कॉल करें।
- सोशल मीडिया में आने वाली किसी जानकारी को बिना सत्यता की पुष्टि के फारवर्ड नहीं करें।
- शासन के दिशानिर्देश का पालन करें। पुलिस से संबंधित सहायता के लिए 112 नंबर पर कॉल करें।
हेल्पलाइन नंबर
आगरा : 0562-2600508, 2600412, 9458569043
पुलिसकर्मियों के लिए दिशा-निर्देश
- घर से निकलते समय मास्क, फेस शील्ड, सैनिटाइजर अवश्य रखेंगे।
- ड्यूटी स्थल पर खांसने और छींकने वाले से उचित दूरी बनाकर रखें।
- बैरकों, मैस, कार्यालय में उचित दूरी बनाकर ही रहेंगे।
- ड्यूटी से घर वापसी पर पहले नहाएं, कपड़ों को धोयें।
- कोविड के लक्षण दिखने पर कोविड टेस्ट अवश्य कराएं।
- कोविड चेकिंग में शासन के दिशानिर्देश का पालन करें।
- लोगों को मास्क के प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें।
- कंटेनमेंट जोन का प्रभावी ढंग से पर्यवेक्षण किया जाए।
- थाना स्तर पर क्षेत्र में जागरूकता के लिए लोगों के साथ बैठक की जाए।
आगरा में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। रात के कर्फ्यू की तैयारी की गई है। इसको देखते हुए आईजी नवीन अरोरा ने आम जनता के साथ ही पुलिसकर्मियों के लिए गाइडलाइन जारी की है।
उन्होंने निर्देश दिया है कि आम जनता के साथ पुलिसकर्मी भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करेंगे। बिना मास्क घर से निकलने वालों के चालान काटे जाएं। थाना स्तर पर गांव, गली, मोहल्ले और कॉलोनी में जागरूकता अभियान चलाए जाएं।
आम जनता के लिए निर्देश
- घर से जरूरी काम हो तभी बाहर निकलें, मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करें।
- लोगों से मिलने के बजाय मोबाइल से संपर्क करें, हाथ नहीं मिलाएं और गले नहीं मिलें।
- खांसने और छींकने वाले से दो गज की दूरी बनाए रखें, टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें।
- सब्जी, राशन और अन्य जरूरत की वस्तुओं की खरीद करते समय उचित दूरी बनाएं।
- दुकानों में दुकानदार, ग्राहक, विक्रेता सहित अन्य लोग भी मास्क का प्रयोग करें।
- आरोग्य सेतु एवं आयुष कवच एप को अनिवार्य रूप से अपने मोबाइल में डाउनलोड करें।
- सार्वजनिक स्थान पर पान मसाला, गुटका खाकर न थूकें।
- मेडिकल इमरजेंसी या चिकित्सीय परामर्श के लिए जाते समय मेडिकल पेपर अपने पास रखें।
- कोरोना के लक्षण होने पर स्वयं को होम क्वारंटीन करते हुए कोविड कमांड और कंट्रोल हेल्पलाइन पर कॉल करें।
- सोशल मीडिया में आने वाली किसी जानकारी को बिना सत्यता की पुष्टि के फारवर्ड नहीं करें।
- शासन के दिशानिर्देश का पालन करें। पुलिस से संबंधित सहायता के लिए 112 नंबर पर कॉल करें।