लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Convocation Of Dr. Bhimrao Ambedkar University On 14 april In Agra

Agra: आंबेडकर विश्वविद्यालय का 88वां दीक्षांत समारोह इस खास दिन, राजभवन से प्रस्तावित तारीख दी गई

अमर उजाला ब्यूरो, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Sat, 18 Mar 2023 07:01 AM IST
सार

प्रस्तावित तारीख के अनुरूप दीक्षांत समारोह की तैयारियां शुरू करा दी गई हैं। विद्या परिषद और कार्य परिषद की बैठक के बाद समारोह की तारीख विधिवत रूप से घोषित की जाएगी। पदक धारकों की सूची तैयार किए जाने का काम शुरू करा दिया गया है।

Convocation Of Dr. Bhimrao Ambedkar University On 14 april In Agra
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

 डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 88वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। राजभवन से विश्वविद्यालय को दीक्षांत समारोह कराने के लिए 14 अप्रैल प्रस्तावित तारीख दी गई है। इस दिन डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती भी है।


विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से शैक्षणिक सत्र 2021-22 में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षांत समारोह कराया जाएगा। यह दीक्षांत समारोह गत वर्ष ही हो जाना चाहिए था पर विभिन्न कारणों से हो नहीं पाया। अब राजभवन की ओर से प्रस्तावित तारीख दिए जाने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। कमेटियां बनाकर जिम्मेदारी दे दी गई है।


आयोजन समिति के अलावा स्वागत, निमंत्रणपत्र व अतिथि समन्वय समिति, योग्यता निर्धारण व चल वैजयंती रखरखाव समिति, मंच सज्जा समिति, अनुशासन व पास व्यवस्था समिति, भोजन व्यवस्था समिति, सभागार व्यवस्था समिति आदि का गठन किया गया है। प्रत्येक समिति में संयोजक, सह संयोजक के अलावा सदस्य भी रखे गए हैं।

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशु रानी ने बताया कि अभी राजभवन की ओर से दी गई प्रस्तावित तारीख के अनुरूप दीक्षांत समारोह की तैयारियां शुरू करा दी गई हैं। विद्या परिषद और कार्य परिषद की बैठक के बाद समारोह की तारीख विधिवत रूप से घोषित की जाएगी। पदक धारकों की सूची तैयार किए जाने का काम शुरू करा दिया गया है। सूची तैयार होने के बाद उसे जारी कर आपत्तियां मांगी जाएंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed