आगरा। डा. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेजों में बीएड ही नहीं एमएड की सीटें भी खाली रहेंगी। मंगलवार को विश्वविद्यालय के खंदारी कैंपस में हुई दूसरी व अंतिम काउंसलिंग में उम्मीद से कम अभ्यर्थियाें ने उपस्थिति दर्ज कराई।
विश्वविद्यालय से संबद्ध 22-23 एमएड कालेज हैं। पहली काउंसलिंग के बाद 330 से अधिक सीटें खाली रह गई थीं। इसके लिए मंगलवार को दूसरी काउंसलिंग कराई गई। काउंसलिंग समन्वयक डा. संजीव कुमार ने बताया कि महज 62 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई। सभी को कालेज आवंटित कर दिए गए। कम से कम 100 अभ्यर्थियों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही थी।
दूसरी काउंसलिंग के बाद भी 250 से अधिक सीटें खाली रह गई हैं। बीएड की पूल काउंसलिंग के बाद बड़ी संख्या में सीटें खाली हैं। इससे कालेज संचालक परेशान हैं।
विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षाएं 25 जुलाई को
डा. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षाएं 25 जुलाई से शुरू होंगी। प्रवेश परीक्षा समन्वयक डा. संजीव कुमार ने बताया कि 25 जुलाई को आगरा कालेज में बीएससी एग्रीकल्चर और बीएएलएलबी की प्रवेश परीक्षाएं होंगी। सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक का समय निर्धारित है। बुधवार को दोपहर बाद आवेदक विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही कालेजों में छात्रों का आवंटन किया जाएगा। विश्वविद्यालय को बीएससी एग्रीकल्चर के लिए करीब 3500 और बीएएलएलबी के लिए 500 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
आगरा। डा. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेजों में बीएड ही नहीं एमएड की सीटें भी खाली रहेंगी। मंगलवार को विश्वविद्यालय के खंदारी कैंपस में हुई दूसरी व अंतिम काउंसलिंग में उम्मीद से कम अभ्यर्थियाें ने उपस्थिति दर्ज कराई।
विश्वविद्यालय से संबद्ध 22-23 एमएड कालेज हैं। पहली काउंसलिंग के बाद 330 से अधिक सीटें खाली रह गई थीं। इसके लिए मंगलवार को दूसरी काउंसलिंग कराई गई। काउंसलिंग समन्वयक डा. संजीव कुमार ने बताया कि महज 62 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई। सभी को कालेज आवंटित कर दिए गए। कम से कम 100 अभ्यर्थियों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही थी।
दूसरी काउंसलिंग के बाद भी 250 से अधिक सीटें खाली रह गई हैं। बीएड की पूल काउंसलिंग के बाद बड़ी संख्या में सीटें खाली हैं। इससे कालेज संचालक परेशान हैं।
विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षाएं 25 जुलाई को
डा. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षाएं 25 जुलाई से शुरू होंगी। प्रवेश परीक्षा समन्वयक डा. संजीव कुमार ने बताया कि 25 जुलाई को आगरा कालेज में बीएससी एग्रीकल्चर और बीएएलएलबी की प्रवेश परीक्षाएं होंगी। सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक का समय निर्धारित है। बुधवार को दोपहर बाद आवेदक विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही कालेजों में छात्रों का आवंटन किया जाएगा। विश्वविद्यालय को बीएससी एग्रीकल्चर के लिए करीब 3500 और बीएएलएलबी के लिए 500 आवेदन प्राप्त हुए हैं।