पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
वीवो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन
Vivo V20 लॉन्च कर दिया है। वीवो के Vivo V20 की चर्चा इसके कैमरे और डिजाइन को लेकर है। दावा है कि 25,000 रुपये की रेंज में Vivo V20 भारत में लॉन्च होने वाला अब तक का सबसे पतला फोन है। इस प्राइस रेंज में Vivo V20 के बहुत सारे प्रतिद्वंदी हैं, बावजूद इसके वीवो ने एक प्रीमियम डिजाइन और ग्लास बॉडी के साथ Vivo V20 को बाजार में उतारा है। इस फोन की डिजाइन हर बार नए एंगल से देखने पर एक नए कलर में नजर आती है। वीवो ने Vivo V20 की डिजाइन और कैमरे पर पूरा फोकस किया है। यह फोन महज 7.38mm पतला है। Vivo V20 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 24,990 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 27,990 रुपये है। आइए रिव्यू में जानते हैं कैसा है Vivo V20...
स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले: 6.44 इंच FHD+ एमोलेड, HDR10
- प्रोसेसर: क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720G
- स्टोरेज/रैम: 8GB रैम, 128GB/256GB स्टोरेज
- सॉफ्टवेयर- Funtouch OS (एंड्रॉयड 11)
- बैटरी: 4000mAh (33W) फास्ट चार्जिंग
- कैमरा- रियर (64MP+8MP+2MP), फ्रंट- 44MP ऑटो आईफोकस
- कलर- सनसेट मेलोडी, मिडनाइट जैज
Vivo V20 की डिजाइन और डिस्प्ले
वीवो के इस फोन की डिजाइन पहली नजर में ही आकर्षित करने वाली है और शानदार डिजाइन की चाहत रखने वालों को यह फोन निश्चित तौर पर पसंद आएगा। वीवो के इस फोन में 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉट है। फोन की बॉडी ग्लास और फ्रेम प्लास्टिक का है। बैक पैनल प्लास्टिक होने के कारण फोन हाथ से थोड़ा फिसलता है लेकिन फोन के साथ कवर भी मिलता है जो इसे ड्रॉप से बचाने के लिए काफी है। डिस्प्ले के साथ एचडीआर 10 का भी सपोर्ट है।
फोन में 4000एमएच की बड़ी बैटरी भी है लेकिन फोन भारी नहीं लगता है। वीवो वी20 की डिजाइन बाजार में मौजूद तमाम फोन से काफी अलग है। कैमरे की डिजाइन एकदम अलहदा है। स्क्वॉयर डिजाइन में कैमरा सेटअप है जिसमें लेंस को ट्राएंगल डिजाइन में फिट किया गया है। फोन में पावर और वॉल्यूम बटन राइट साइड में ही दिए हैं। सिम कार्ड स्लॉट लेफ्ट में है। नीचे की ओर सिंगल स्पीकर, टाइप-सी पोर्ट और 3.5एमएम का हेडफोन जैक है।
यह फोन महज 7.38एमएम पतला है और इसका वजन 171 ग्राम है। Vivo V19 में जहां पंचहोल डिस्प्ले थी, वहीं इसमें वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है। यह फोन मिडनाइट जैज, सनसेट मेलोडी और मूनलाइट सोनाटा कलर वेरियंट में मिलेगा। फोन की बॉडी ग्लास की बनी है जिस पर एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग है यानी फोन के बैक पैनल पर उंगलियों के निशान नजर नहीं आएंगे। बड़ी डिस्प्ले होने के बावजूद फोन हैंडी है। तो कुल मिलाकर कहें तो 25,000 रुपये की रेंज में यह एक स्टाइलिश फोन है।
Vivo V20 को एंड्रॉयड 11 आधारित Funtouch OS 11 के साथ लॉन्च किया गया है। पिक्सल के बाद यह पहला फोन है जिसके साथ आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 11 मिल रहा है। फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर है जिसे 8 नैनोमीटर प्रोसेस पर तैयार किया गया है, हाालांकि इस प्राइस रेंज में यह सबसे पावरफुल प्रोससर नहीं है। वीवो के इस फोन में 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी। फोन में इन-बिल्ट स्क्रीन रिकॉर्डिंग, स्क्रीन कास्ट, स्मार्ट मिररिंग, वीवो शेयर, अल्ट्रा गेमिंग मोड जैसे फीचर्स मिलेंगे। गूगल प्ले-स्टोर के अलावा इस फोन में वीवो का V-AppStore भी है।
फोन के साथ इस बार आपको कई सारे प्री-इंस्टॉल एप नहीं मिलेंगे। फोन के साथ ऑटो ब्राइटनेस एडजस्टमेंट भी मिलता है जो कि आपके आसपास मौजूद रौशनी के हिसाब से काम करता है। उदाहरण के दौरान यदि आप रात में सेल्फी क्लिक कर रहे हैं तो स्क्रीन की ब्राइटनेस अपने आप बढ़ जाएगी जिससे आपको सेल्फी के लिए रौशनी मिल जाएगी। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक दोनों तेजी से काम करते हैं। फोन में सिंगल स्पीकर है लेकिन आवाज पर्याप्त है।
वीवो V20 का AnTuTu बेंचमार्क 2,82,525 है जो कि सैमसंग गैलेक्सी एम51 से कहीं ज्यादा है। गेमिंग के लिए फोन अच्छा है। गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग का हमारा अनुभव इस फोन के साथ शानदार रहा। वीवो वी20 पर Call of Duty को मीडियम ग्राफिक्स और हाई फ्रेम रेट पर डिफॉल्ट रूप से खेला जा सकता है। 10 दिनों तक वीवो वी20 को प्राइमरी फोन के तौर पर इस्तेमाल करने में हमें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आई। गेमिंग के दौरान फोन गर्म नहीं होता है। गेम लवर्स के लिए फोन में अल्ट्रा गेम मोड भी मिलेगा।
वीवो वी20 में 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का है जिसके साथ सुपर वाइड एंगल, बोकेह और सुपर मैक्रो का सपोर्ट है, वहीं तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनो कैमरा है।
सेल्फी के लिए आपको 44 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। Vivo V20 भारत में लॉन्च होने वाला पहला ऐसा फोन है जिसमें 44 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों कैमरे के साथ 4के वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट है। कैमरे के साथ सुपर वाइड एंगल भी मिलता है।

कैमरे की एक खास बात जो हमें पसंद आई वह यह है कि लेंस बदलने पर सेटिंग नहीं बदलती है। जैसे कि यदि आपने सेल्फी के लिए हाई रिजॉल्यूशन (44 मेगापिक्सल) सेलेक्ट किया है और इसी दौरान रियर कैमरा ऑन करने पर भी सेटिंग हाई रिजॉल्यूशन (64 मेगापिक्सल) रहती है।
कैमरे एप का इंटरफेस काफी आसान है। कैमरे के साथ दिया गया एआई तेजी से सब्जेक्ट को डिटेक्ट कर लेता है। इसके अलावा फ्रंट कैमरे में ऑटो आईफोकस और डुअल मोड भी दिया गया है। डुअल मोड की मदद से आप रियर और फ्रंट कैमरे से एक साथ वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
पहली नजर में कैमरे की परफॉर्मेंस अच्छी है। पोट्रेट मोड कमाल का है। इसके अलावा सेल्फी और रियर कैमरे के साथ दिया ऑटो आईफोकस वीडियो क्रिएटर्स के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है, क्योंकि वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान उन्हें फोकस और डी-फोकस को लेकर टेंशन लेने की जरूरत नहीं होगी।
सब्जेक्ट की आंखों के हिसाब से कैमरा खुद फोकस होगा। खास बात यह है कि ऑटो फोकस को आप ऑटो, लेफ्ट आई और राइट आई पर सेट कर सकते हैं। रियर कैमरे के साथ 10एक्स डिजिटल जूम मिलता है। ऑटो लाइट फील कई बार फोटो में अधिक ब्राइटनेस डाल देता है, हालांकि फोटो अच्छी आती है।
जहां तक परफॉर्मेंस की बात है तो दिन की और पर्याप्त रौशनी में फोटो शानदार क्लिक होती है। वाइड एंगल शॉट भी अच्छे होते हैं लेकिन इसकी क्वालिटी प्राइमरी के मुकाबले कम रहती है। नाइट मोड अच्छा है और कैमरा लाइट को मैनेज करने में सफल रहता है।
मैक्रो शॉट पर्याप्त रौशनी में तो बेहतरीन रहता है लेकिन कम रौशनी में फोटो न्वाइज के साथ आती है। फोटो के साथ बनावटीपन बहुत ही कम नजर आएगा। क्लोजअप शॉट्स काबिल-ए-तारीफ हैं। आईफोकस का परफॉर्मेंस बेहतरीन है। बेहतर वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए इसमें सुपर एंटी शेक फीचर दिया गया है जिसे आप ऑन करके बेहतर वीडियो बना सकते हैं।
Vivo V20 में 4000एमएएच की बैटरी है जो 33 वॉट की फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस चार्जर के जरिए फोन की बैटरी 30 मिनट में 64 फीसदी तक चार्ज हो सकती है। फोन में ट्रिपल कार्ड स्लॉट है यानी आप दो सिम कार्ड के साथ एक मेमोरी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे।
फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, गैलेलियो, बाइडू, नाविक (भारतीय नेविगेशन) और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट है। फोन के साथ बॉक्स 33वॉट का एडाप्टर, टाइप-सी पोर्ट, ईयरफोन और एक बैक कवर मिलता है। करीब एक घंटे में फोन की बैटरी फुल चार्ज हो जाती है। वीडियो, देखने और डेली इस्तेमाल के बाद भी फोन की बैटरी 12 घंटे तक साथ देती है।
नोट- वीवो वी20 के साथ कंपनी ने 25,000 रुपये की रेंज में एक नया प्रयोग किया है। कैमरे और डिजाइन के साथ बढ़िया प्रयोग किया गया है। लुक प्रीमियम है। बैटरी लाइफ और परफॉर्मेंस को लेकर कोई शिकायत नहीं है। तो कुल मिलाकर यही कहा जा सकता है कि यदि आप इस फोन को खरीदते हैं तो आपको निराश हाथ नहीं लगेगी।
वीवो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन
Vivo V20 लॉन्च कर दिया है। वीवो के Vivo V20 की चर्चा इसके कैमरे और डिजाइन को लेकर है। दावा है कि 25,000 रुपये की रेंज में Vivo V20 भारत में लॉन्च होने वाला अब तक का सबसे पतला फोन है। इस प्राइस रेंज में Vivo V20 के बहुत सारे प्रतिद्वंदी हैं, बावजूद इसके वीवो ने एक प्रीमियम डिजाइन और ग्लास बॉडी के साथ Vivo V20 को बाजार में उतारा है। इस फोन की डिजाइन हर बार नए एंगल से देखने पर एक नए कलर में नजर आती है। वीवो ने Vivo V20 की डिजाइन और कैमरे पर पूरा फोकस किया है। यह फोन महज 7.38mm पतला है। Vivo V20 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 24,990 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 27,990 रुपये है। आइए रिव्यू में जानते हैं कैसा है Vivo V20...
स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले: 6.44 इंच FHD+ एमोलेड, HDR10
- प्रोसेसर: क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720G
- स्टोरेज/रैम: 8GB रैम, 128GB/256GB स्टोरेज
- सॉफ्टवेयर- Funtouch OS (एंड्रॉयड 11)
- बैटरी: 4000mAh (33W) फास्ट चार्जिंग
- कैमरा- रियर (64MP+8MP+2MP), फ्रंट- 44MP ऑटो आईफोकस
- कलर- सनसेट मेलोडी, मिडनाइट जैज
Vivo V20 की डिजाइन और डिस्प्ले
वीवो के इस फोन की डिजाइन पहली नजर में ही आकर्षित करने वाली है और शानदार डिजाइन की चाहत रखने वालों को यह फोन निश्चित तौर पर पसंद आएगा। वीवो के इस फोन में 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉट है। फोन की बॉडी ग्लास और फ्रेम प्लास्टिक का है। बैक पैनल प्लास्टिक होने के कारण फोन हाथ से थोड़ा फिसलता है लेकिन फोन के साथ कवर भी मिलता है जो इसे ड्रॉप से बचाने के लिए काफी है। डिस्प्ले के साथ एचडीआर 10 का भी सपोर्ट है।
फोन में 4000एमएच की बड़ी बैटरी भी है लेकिन फोन भारी नहीं लगता है। वीवो वी20 की डिजाइन बाजार में मौजूद तमाम फोन से काफी अलग है। कैमरे की डिजाइन एकदम अलहदा है। स्क्वॉयर डिजाइन में कैमरा सेटअप है जिसमें लेंस को ट्राएंगल डिजाइन में फिट किया गया है। फोन में पावर और वॉल्यूम बटन राइट साइड में ही दिए हैं। सिम कार्ड स्लॉट लेफ्ट में है। नीचे की ओर सिंगल स्पीकर, टाइप-सी पोर्ट और 3.5एमएम का हेडफोन जैक है।
यह फोन महज 7.38एमएम पतला है और इसका वजन 171 ग्राम है। Vivo V19 में जहां पंचहोल डिस्प्ले थी, वहीं इसमें वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है। यह फोन मिडनाइट जैज, सनसेट मेलोडी और मूनलाइट सोनाटा कलर वेरियंट में मिलेगा। फोन की बॉडी ग्लास की बनी है जिस पर एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग है यानी फोन के बैक पैनल पर उंगलियों के निशान नजर नहीं आएंगे। बड़ी डिस्प्ले होने के बावजूद फोन हैंडी है। तो कुल मिलाकर कहें तो 25,000 रुपये की रेंज में यह एक स्टाइलिश फोन है।
Vivo V20 का हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
vivo v20 review
- फोटो : प्रदीप पाण्डेय
Vivo V20 को एंड्रॉयड 11 आधारित Funtouch OS 11 के साथ लॉन्च किया गया है। पिक्सल के बाद यह पहला फोन है जिसके साथ आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 11 मिल रहा है। फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर है जिसे 8 नैनोमीटर प्रोसेस पर तैयार किया गया है, हाालांकि इस प्राइस रेंज में यह सबसे पावरफुल प्रोससर नहीं है। वीवो के इस फोन में 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी। फोन में इन-बिल्ट स्क्रीन रिकॉर्डिंग, स्क्रीन कास्ट, स्मार्ट मिररिंग, वीवो शेयर, अल्ट्रा गेमिंग मोड जैसे फीचर्स मिलेंगे। गूगल प्ले-स्टोर के अलावा इस फोन में वीवो का V-AppStore भी है।
फोन के साथ इस बार आपको कई सारे प्री-इंस्टॉल एप नहीं मिलेंगे। फोन के साथ ऑटो ब्राइटनेस एडजस्टमेंट भी मिलता है जो कि आपके आसपास मौजूद रौशनी के हिसाब से काम करता है। उदाहरण के दौरान यदि आप रात में सेल्फी क्लिक कर रहे हैं तो स्क्रीन की ब्राइटनेस अपने आप बढ़ जाएगी जिससे आपको सेल्फी के लिए रौशनी मिल जाएगी। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक दोनों तेजी से काम करते हैं। फोन में सिंगल स्पीकर है लेकिन आवाज पर्याप्त है।
वीवो V20 का AnTuTu बेंचमार्क 2,82,525 है जो कि सैमसंग गैलेक्सी एम51 से कहीं ज्यादा है। गेमिंग के लिए फोन अच्छा है। गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग का हमारा अनुभव इस फोन के साथ शानदार रहा। वीवो वी20 पर Call of Duty को मीडियम ग्राफिक्स और हाई फ्रेम रेट पर डिफॉल्ट रूप से खेला जा सकता है। 10 दिनों तक वीवो वी20 को प्राइमरी फोन के तौर पर इस्तेमाल करने में हमें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आई। गेमिंग के दौरान फोन गर्म नहीं होता है। गेम लवर्स के लिए फोन में अल्ट्रा गेम मोड भी मिलेगा।
Vivo V20 का कैमरा परफॉर्मेंस
vivo v20 review
- फोटो : प्रदीप पाण्डेय
वीवो वी20 में 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का है जिसके साथ सुपर वाइड एंगल, बोकेह और सुपर मैक्रो का सपोर्ट है, वहीं तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनो कैमरा है।
सेल्फी के लिए आपको 44 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। Vivo V20 भारत में लॉन्च होने वाला पहला ऐसा फोन है जिसमें 44 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों कैमरे के साथ 4के वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट है। कैमरे के साथ सुपर वाइड एंगल भी मिलता है।
कैमरे की एक खास बात जो हमें पसंद आई वह यह है कि लेंस बदलने पर सेटिंग नहीं बदलती है। जैसे कि यदि आपने सेल्फी के लिए हाई रिजॉल्यूशन (44 मेगापिक्सल) सेलेक्ट किया है और इसी दौरान रियर कैमरा ऑन करने पर भी सेटिंग हाई रिजॉल्यूशन (64 मेगापिक्सल) रहती है।
कैमरे एप का इंटरफेस काफी आसान है। कैमरे के साथ दिया गया एआई तेजी से सब्जेक्ट को डिटेक्ट कर लेता है। इसके अलावा फ्रंट कैमरे में ऑटो आईफोकस और डुअल मोड भी दिया गया है। डुअल मोड की मदद से आप रियर और फ्रंट कैमरे से एक साथ वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
पहली नजर में कैमरे की परफॉर्मेंस अच्छी है। पोट्रेट मोड कमाल का है। इसके अलावा सेल्फी और रियर कैमरे के साथ दिया ऑटो आईफोकस वीडियो क्रिएटर्स के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है, क्योंकि वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान उन्हें फोकस और डी-फोकस को लेकर टेंशन लेने की जरूरत नहीं होगी।
सब्जेक्ट की आंखों के हिसाब से कैमरा खुद फोकस होगा। खास बात यह है कि ऑटो फोकस को आप ऑटो, लेफ्ट आई और राइट आई पर सेट कर सकते हैं। रियर कैमरे के साथ 10एक्स डिजिटल जूम मिलता है। ऑटो लाइट फील कई बार फोटो में अधिक ब्राइटनेस डाल देता है, हालांकि फोटो अच्छी आती है।
जहां तक परफॉर्मेंस की बात है तो दिन की और पर्याप्त रौशनी में फोटो शानदार क्लिक होती है। वाइड एंगल शॉट भी अच्छे होते हैं लेकिन इसकी क्वालिटी प्राइमरी के मुकाबले कम रहती है। नाइट मोड अच्छा है और कैमरा लाइट को मैनेज करने में सफल रहता है।
मैक्रो शॉट पर्याप्त रौशनी में तो बेहतरीन रहता है लेकिन कम रौशनी में फोटो न्वाइज के साथ आती है। फोटो के साथ बनावटीपन बहुत ही कम नजर आएगा। क्लोजअप शॉट्स काबिल-ए-तारीफ हैं। आईफोकस का परफॉर्मेंस बेहतरीन है। बेहतर वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए इसमें सुपर एंटी शेक फीचर दिया गया है जिसे आप ऑन करके बेहतर वीडियो बना सकते हैं।
Vivo V20 की बैटरी और कनेक्टिविटी
Vivo V20 charger
- फोटो : प्रदीप पाण्डेय
Vivo V20 में 4000एमएएच की बैटरी है जो 33 वॉट की फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस चार्जर के जरिए फोन की बैटरी 30 मिनट में 64 फीसदी तक चार्ज हो सकती है। फोन में ट्रिपल कार्ड स्लॉट है यानी आप दो सिम कार्ड के साथ एक मेमोरी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे।
फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, गैलेलियो, बाइडू, नाविक (भारतीय नेविगेशन) और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट है। फोन के साथ बॉक्स 33वॉट का एडाप्टर, टाइप-सी पोर्ट, ईयरफोन और एक बैक कवर मिलता है। करीब एक घंटे में फोन की बैटरी फुल चार्ज हो जाती है। वीडियो, देखने और डेली इस्तेमाल के बाद भी फोन की बैटरी 12 घंटे तक साथ देती है।
नोट- वीवो वी20 के साथ कंपनी ने 25,000 रुपये की रेंज में एक नया प्रयोग किया है। कैमरे और डिजाइन के साथ बढ़िया प्रयोग किया गया है। लुक प्रीमियम है। बैटरी लाइफ और परफॉर्मेंस को लेकर कोई शिकायत नहीं है। तो कुल मिलाकर यही कहा जा सकता है कि यदि आप इस फोन को खरीदते हैं तो आपको निराश हाथ नहीं लगेगी।