ऑस्ट्रेलियन ओपन के साथ साल के पहले टेनिस ग्रैंडस्लैम की शुरुआत सोमवार को हो गई। कोरोना काल में एक लंबे इंतजार के बाद खिलाड़ी टेनिस कोर्ट में उतरे। उधर महिला टेनिस दिग्गज सेरेना विलियम्स अपने 24वें ग्रैंडस्लैम की तलाश में एक बार फिर से कोर्ट में उतरीं। 39 वर्षीय अमेरिकी स्टार खिलाड़ी ने पहले राउंड में जर्मनी की 32 वर्षीय खिलाड़ी लौरा सिगमंड को एकतरफा मुकाबले में हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।