Hindi News
›
Himachal Pradesh
›
Primary health center closed, now have to come to Kullu 20 km away for treatment
{"_id":"63ea63b0219252ce3c0d6759","slug":"primary-health-center-closed-now-have-to-come-to-kullu-20-km-away-for-treatment-2023-02-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किया बंद, उपचार के लिए अब आना पड़ रहा है 20 किमी दूर कुल्लू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किया बंद, उपचार के लिए अब आना पड़ रहा है 20 किमी दूर कुल्लू
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Published by: Krishan Singh
Updated Tue, 14 Feb 2023 11:41 AM IST
दिसंबर में सरकार ने कुल्लू जिले के अन्य स्वास्थ्य संस्थानों सहित बंदरोल में खुले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भी बंद कर दिया। ऐसे में जिंदौड़, नल्हाच और बंदरोल पंचायत के लोग एक बार फिर कुल्लू आकर उपचार करवाने पर मजबूर हैं।
तीन पंचायतों के लोगों को उपचार के लिए 20 किलोमीटर दूर कुल्लू अस्पताल जाना पड़ रहा है। पूर्व सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए बबेली में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला था। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगों को सुविधा भी मिल रही थी। स्वास्थ्य केंद्र खुलने के बाद यहां डॉक्टर, एक फार्मासिस्ट भी बैठना शुरू हो गए थे। आसपास के लोग यहां उपचार के लिए आ रहे थे। हालांकि, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन नहीं बनाया गया था। एक भवन में इस स्वास्थ्य केंद्र को चलाया जा रहा था, लेकिन दिसंबर में सरकार ने कुल्लू जिले के अन्य स्वास्थ्य संस्थानों सहित बंदरोल में खुले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भी बंद कर दिया।
ऐसे में जिंदौड़, नल्हाच और बंदरोल पंचायत के लोग एक बार फिर कुल्लू आकर उपचार करवाने पर मजबूर हैं। बबेली में खुले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से कुल्लू अस्पताल में लगने वाली भीड़ भी कम हो गई थी। आसपास की पंचायतों के लोग भी यहां उपचार करवाने आते थे। खासकर बबेली कैपिंग साइट पर राफ्टिंग के लिए पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। पर्यटक भी फर्स्ट एड की सुविधा ले पाते थे। बंदरोल सब्जी मंडी में पिछले सीजन के दौरान प्रवासी मजूदरों ने भी यहां स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया था, लेकिन अब फिर से कुल्लू अस्पताल जाना पड़ेगा। अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने से अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। स्थानीय लोगों में सरकार के प्रति नाराजगी है।
जनता को मिल रहीं सुविधाएं छीनना गलत : गणेश
गणेश ठाकुर ने कहा कि पूर्व सरकार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलकर जनता को सुविधा दी थी। लोगों को मिल रही सुविधाएं छीनना गलत है। उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार व्यवस्था परिवर्तन की बात कर रही है, दूसरी ओर सुविधाएं छीनकर लोगों की भावनाओं को आहत करने का काम किया जा रहा है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को बंद करने से जनता में रोष : मंजरी
पूर्व जिप सदस्य मंजरी नेगी ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाएं सरकार की प्राथमिकता होती हैं। पूर्व सरकार के लोगों की लंबी मांग को देखते हुए यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला गया था। इसमें तीन पंचायतों के लोगों को सुविधा मिल रही थी। सब्जी मंडी में सैकड़ों मजदूरों सहित राफ्टिंग प्वाइंट में आने वाले पर्यटकों को प्राथमिक उपचार मिल रहा था। प्राथमिक संस्थान बंद करने से जनता में रोष है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहाल कर सरकार : रीना
ग्रामीण महिला रीना ने कहा कि सरकार बबेली में बंद किए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को बहाल करे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र खुलने से लोगों को उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल की दौड़ नहीं लगानी पड़ेेगी। लोगों के हित में प्रदेश सरकार की ओर से बंद किए स्वास्थ्य गए केंद्र को बहाल कर जनता को राहत दी जाए।
जनहित के काम रोकना बदले की भावना : दुर्गा ठाकुर
मनाली मंडल भाजपा अध्यक्ष दुर्गा सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार की ओर से बंद किए गए संस्थानों के खिलाफ भाजपा चुप नहीं बैठेगी। यह संस्थान की जनता के लिए खोला गया था। इसे बंद करना उचित नहीं है। इसके लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जाएगा। बदले की भावना से काम किया जा रहा है। जनहित के काम रोकना बदले की भावना है, जबकि इसका सबके लिए फायदा था।
विज्ञापन
रिव्यू करने की कही है बात : हरिचंद शर्मा
मनाली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरिचंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बंद किए संस्थानों को लेकर रिव्यू करने की बात कही है। जहां लगेगा लोगों को जरूरत है, इसके लिए जनप्रतिनिधि और संगठन के लोग मिलकर पैरवी करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।