लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Chamba News ›   Himachal News : Kullu Police recovered 1.81 kgs charas from the possession of two youths residents of Mumbai in Bhuntar area

1.816 किलो चरस के साथ महाराष्ट्र के दो युवक गिरफ्तार

अमर उजाला नेटवर्क, कुल्लू Published by: अरविन्द ठाकुर Updated Sun, 20 Dec 2020 05:24 PM IST
Himachal News : Kullu Police recovered 1.81 kgs charas from the possession of two youths residents of Mumbai in Bhuntar area
- फोटो : अमर उजाला

कुल्लू पुलिस ने बजौरा और खलाड़ा नाला में करीब 3.671 किलो चरस पकड़ने में सफलता हासिल की है। बजौरा में बस की तलाशी के दौरान महाराष्ट्र के दो युवकों से 1.816 किलो चरस बरामद हुई। खलाड़नाला में भी शीशामाटी की तरफ से आ रहे दो युवकों की तलाशी के दौरान उनके पास कैरी बैग में एक किलो 855 ग्राम चरस मिली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। 



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात को भुंतर पुलिस की टीम बजौरा चेक पोस्ट पर नाके पर थी। इस दौरान उन्होंने मनाली से दिल्ली जा रही बस को तलाशी के लिए रोका। तलाशी के दौरान बस में सफर कर रहे 29 वर्षीय अंकित अशोक निसार पुत्र अशोक, निवासी देवी नगर ईस्ट मुंबई, महाराष्ट्र सिटी और 24 वर्षीय मिहिर ओझा पुत्र लाभशंकर निवासी मुंबई महाराष्ट्र सिटी के कब्जे से 1.816 किलो चरस बरामद की।


दोनों चरस की इस खेप को जिले से बाहर लेकर जाने की तैयारी में थे। इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। उधर, दूसरे मामले में पुलिस का गश्त दल शनिवार रात को खलाड़ा नाला के पास जा रहा था। इस दौरान खलाड़ा नाला पुल के पास दो लोग शीशामाटी की तरफ से आ रहे थे।

इसके बाद आरोपी इंद्रदेव (22) पुत्र चतर सिंह निवासी साच तहसील पांगी, थाना किलाड़, जिला चंबा, संजीव (20) पुत्र छापे राम, कुल्लू के कब्जे से 1.855 किलो चरस मिली। ये कैरी बैग में चरस लेकर जा रहे थे। एसपी गौरव सिंह ने कहा कि युवक इस चरस को कहां से खरीद कर लाए थे और इसे कहां लेकर जा रहे थे, इसे लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है। आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed