कुल्लू पुलिस ने बजौरा और खलाड़ा नाला में करीब 3.671 किलो चरस पकड़ने में सफलता हासिल की है। बजौरा में बस की तलाशी के दौरान महाराष्ट्र के दो युवकों से 1.816 किलो चरस बरामद हुई। खलाड़नाला में भी शीशामाटी की तरफ से आ रहे दो युवकों की तलाशी के दौरान उनके पास कैरी बैग में एक किलो 855 ग्राम चरस मिली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात को भुंतर पुलिस की टीम बजौरा चेक पोस्ट पर नाके पर थी। इस दौरान उन्होंने मनाली से दिल्ली जा रही बस को तलाशी के लिए रोका। तलाशी के दौरान बस में सफर कर रहे 29 वर्षीय अंकित अशोक निसार पुत्र अशोक, निवासी देवी नगर ईस्ट मुंबई, महाराष्ट्र सिटी और 24 वर्षीय मिहिर ओझा पुत्र लाभशंकर निवासी मुंबई महाराष्ट्र सिटी के कब्जे से 1.816 किलो चरस बरामद की।
दोनों चरस की इस खेप को जिले से बाहर लेकर जाने की तैयारी में थे। इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। उधर, दूसरे मामले में पुलिस का गश्त दल शनिवार रात को खलाड़ा नाला के पास जा रहा था। इस दौरान खलाड़ा नाला पुल के पास दो लोग शीशामाटी की तरफ से आ रहे थे।
इसके बाद आरोपी इंद्रदेव (22) पुत्र चतर सिंह निवासी साच तहसील पांगी, थाना किलाड़, जिला चंबा, संजीव (20) पुत्र छापे राम, कुल्लू के कब्जे से 1.855 किलो चरस मिली। ये कैरी बैग में चरस लेकर जा रहे थे। एसपी गौरव सिंह ने कहा कि युवक इस चरस को कहां से खरीद कर लाए थे और इसे कहां लेकर जा रहे थे, इसे लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है। आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।