Hindi News
›
Himachal Pradesh
›
Himachal News: ITBP jawan shot dead over land dispute in Una Himachal Pradesh
{"_id":"60655d208ebc3ee64d5de68d","slug":"himachal-news-itbp-jawan-shot-dead-over-land-dispute-in-una-himachal-pradesh","type":"story","status":"publish","title_hn":"हिमाचल: आईटीबीपी जवान की गोली मारकर हत्या, मुख्य आरोपी ने किया आत्मसमर्पण","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
हिमाचल: आईटीबीपी जवान की गोली मारकर हत्या, मुख्य आरोपी ने किया आत्मसमर्पण
अमर उजाला नेटवर्क, मैहतपुर (ऊना)
Published by: अरविन्द ठाकुर
Updated Thu, 01 Apr 2021 05:41 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
नंगड़ा गांव में गेहूं की कटाई के दौरान सीने में दाग दी गोली, कोर्ट में है जमीन का विवाद
आरोपी ने कुछ घंटे बाद किया आत्मसमर्पण, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की कार्रवाई
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में मैहतपुर क्षेत्र के निकटवर्ती गांव नंगड़ा में गुरुवार सुबह खेतों में जमीनी विवाद पर हुए झगड़े में गोली लगने से आईटीबीपी जवान की मौत हो गई। मृतक की पहचान विपिन कुमार (37) पुत्र राम किशन निवासी नंगड़ा जिला ऊना के रूप में हुई है। पुलिस ने केस दर्ज कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ऊना भेज दिया है। वहीं हत्या के आरोपी जसवंत ने कुछ घंटों के बाद ही आत्मसमर्पण कर दिया।
पुलिस के अनुसार आईटीबीपी जवान 29 मार्च रात को घर पर छुट्टी आया था। गुरदयाल सिंह निवासी फतेहपुर जिला ऊना ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि वह सुबह के समय अपने मामा के लड़के सतनाम के साथ आलू उखाड़ने स्वां बेला अपनी जमीन में आए थे। विपिन कुमार अपने खेत में प्रवासी मजदूर लगाकर गेहूं कटवा रहा था। इतने में नंगड़ा के रहने वाले जसवंत सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र दिलबाग सिंह, दिलप्रीत सिंह पुत्र जसवंत सिंह, अमरीक सिंह पुत्र दया सिंह और गुरमीत सिंह पुत्र गुरमुख सिंह जिप्सी में आए।
जसवंत अपने हाथ में 12 बोर की बंदूक लेकर जिप्सी से उतरा। साथ में बाकी लोग भी जिप्सी से उतर आए। जमीनी विवाद के कारण जसवंत ने बंदूक से विपिन कुमार पर गोली दाग दी, जिससे उसकी वहीं पर मौत हो गई। वारदात की सूचना मिलते ही एएसपी विनोद धीमान ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने जसवंत सिंह समेत चारों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि गोली दागने के कुछ घंटों बाद ही मुख्य आरोपी जसवंत ने खुद पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम की मदद भी ले रही है।
पुलिस ने मुख्य आरोपी जसवंत सिंह तथा इस हत्याकांड में संलिप्त अन्य सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
विनोद धीमान, एएसपी
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।