लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   himachal news: firing on man in santoshgarh una himachalm pradesh

घर में सो रहे व्यापारी पर चलाई गोलियां, मौके से भागे शातिर

अमर उजाला नेटवर्क, संतोषगढ़ (ऊना) Published by: अरविन्द ठाकुर Updated Wed, 30 Jun 2021 04:40 PM IST
सार

व्यापारी संजीव वर्मा ने बताया कि मंगलवार रात को वह अपने निर्माणाधीन मकान की छत के स्टोर रूम में सो रहे थे। रात को लगभग 12 बजे उनकी खिड़की पर पहला फायर हुआ। आवाज सुनकर उठे तो कमरे के बाहर कुछ लोगों की आवाज सुनाई दी। ये फायर करने के लिए कह रहे थे। वह दरवाजे के पीछे छिप गए।

जांच करती पुलिस।
जांच करती पुलिस। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

नगर परिषद संतोषगढ़ के वार्ड-8 में स्वां नदी से सटी नई कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान में सो रहे व्यापारी संजीव वर्मा पर मंगलवार देर रात अज्ञात शातिरों ने गोलियां चला दीं। इस घटना में वह बाल-बाल बच गए। जवाब में व्यापारी ने भी निजी रिवाल्वर से फायरिंग की। इसके बाद शातिर फरार हो गए। इस वारदात के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। 



व्यापारी संजीव वर्मा ने बताया कि मंगलवार रात को वह अपने निर्माणाधीन मकान की छत के स्टोर रूम में सो रहे थे। रात को लगभग 12 बजे उनकी खिड़की पर पहला फायर हुआ। आवाज सुनकर उठे तो कमरे के बाहर कुछ लोगों की आवाज सुनाई दी। ये फायर करने के लिए कह रहे थे। वह दरवाजे के पीछे छिप गए। इसके बाद शातिरों ने दरवाजे पर भी दो फायर किए। जवाब में संजीव वर्मा ने भी लाइसेंसी रिवाल्वर से तीन राउंड फायरिंग की। इसके बाद शातिर भाग गए। उधर, सूचना मिलते ही संतोषगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। व्यापारी ने हमले के लिए अवैध खनन माफिया और संतोषगढ़ में अवैध कारोबार में जुटे लोगों पर संदेह जताया है। उन्होंने कुछ दिन पहले अवैध खनन का मामला उठाया था। 


घटना की सूचना मिलने पर बुधवार सुबह एएसपी विनोद धीमान एवं एसएचओ थाना सदर सर्वजीत सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया। मौके से चलाए गए तीन कारतूस मिले हैं। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। एएसपी विनोद धीमान ने कहा कि प्रारंभिक तौर पर व्यक्ति के बयान और मौके से जुटाए साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है। आईपीसी की धारा 307, 451 और 34 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;