आय से अधिक संपत्ति मामले में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ दायर चार्जशीट पर सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट नई दिल्ली में सुनवाई होगी। सीबीआई ने सीएम वीरभद्र सिंह और अन्य लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है। दूसरी ओर, मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अपनी आंखों का इलाज करवाने के लिए रविवार को चेन्नई के लिए रवाना हो गए।
वे तीन अप्रैल को चेन्नई के एक जाने-माने अस्पताल में अपना इलाज करवाएंगे। वे चार अप्रैल को वापस नई दिल्ली लौटेंगे। इसी के बाद हिमाचल आएंगे। 31 मार्च को दिल्ली हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री की एफआईआर को रद्द करने की मांग की उनकी याचिका को खारिज
कर दिया था। सीबीआई ने सितंबर 2015 में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, उनकी पत्नी और अन्य लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 13 (2) और 13 (1) और आईपीसी की धारा 109 के तहत केस दर्ज किया था।
आरोप है कि 28 मई 2009 से 26 जून 2012 तक इस्पात मंत्री रहते हुए मुख्यमंत्री ने 10 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की। वर्ष 2007 व 2008 के दौरान उनके व एलआईसी एजेंट आनंद चौहान के बैंक खातों में बड़ी रकम की लेनदेन हुई। अब इस मामले पर सोमवार को सुनवाई होगी।