कोटखाई में दसवीं की छात्रा से रेप के बाद हत्या मामले के आरोपी सूरज की मौत एक नहीं बल्कि तीन वजहों के कारण हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार पुलिस कस्टडी में मौत सिर पर चोट लगने, गला दबाने और प्राइवेट पार्ट पर वार से हुई है।
आईजीएमसी शिमला में शुक्रवार को जज की मौजूदगी में कड़ी सुरक्षा के बीच हुए सूरज के पोस्टमार्टम में यह खुलासा हुआ है। अस्पताल प्रबंधन ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट की एक कॉपी और फोटोग्राफ पुलिस को सौंप दिए हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सूरज से हिरासत में जमकर मारपीट की बात सामने आई है। लॉकअप में उसका गला भी दबाया गया। सूरज के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं।
बताया जा रहा है कि हाथापाई के दौरान हमलावर ने उसे दीवार या फिर जमीन पर सिर के बल पटका है। प्राइवेट पार्ट पर वार की बात भी पोस्टमार्टम में सामने आई है। हालांकि, सूरज पर हमले में किसी हथियार के इस्तेमाल की बात सामने नहीं आई है।