जाने माने बैंक की शाखा लुटने के लिए बदमाश पहुंचे तो सही., लेकिन ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए। कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें कुछ ही पलों में वहां से रवाना होना पड़ा।
मामला उदयपुर के झल्लारा थाना क्षेत्र के ईण्टाली खेड़ा गांव में स्थित एसबीआई शाखा में बीती रात लुटेरे घुस गए, लेकिन सायरन बजते ही नकाबपोश बदमाश वहां से भाग गए। इससे लूट की एक बड़ी वारदात टल गई। पुलिस सीसीटीवी कैमरे में मिले फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।
थानाधिकारी कपिल पाटीदार ने बताया कि ईण्टाली खेड़ा की एसबीआई शाखा में अज्ञात दो जने लूट और चोरी की नीयत से घुसे। थानाधिकारी ने बताया कि सायरन बजते ही बदमाश वहां से भाग गए। इस संबंध में सुबह बैंककर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। पाटीदार ने बताया कि वारदात के समय बैंक में कोई गार्ड आदि नहीं था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में मिले फुटेज को खंगाला तो उसमें दो नकाबपोश युवक दिखे हैं जिनके बारे में पता लगाया जा रहा है। बहरहाल सायरन बजने से वहां वारदात टल गई।