एक्सिस बैंक में डकैती डालकर 925 करोड़ रूपए लूटने की साजिश लादेन ने रची थी। वारदात में शामिल आठ आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके है। जिनसे हुई पूछताछ में सामने आया कि गैंग का मास्टमाइंड हनुमान उर्फ लादेन विश्नोई है। लादेन ने ही अपने साथी प्रमोद विश्नोई के मार्फत जोधपुर, जैसलमेर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले युवकों को मोटी रकम का लालच देकर गैंग तैयार की थी।