मुकेरियां (होशियारपुर)। शनिवार शाम को तेज रफ्तारी के चलते हुए एक सड़क हादसे में शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों लोग एक ही परिवार से संबंधित बताए जाते हैं। उक्त लोग एक इनोवा गाड़ी में सवार होकर मुकेरियां के गांव फत्तूवाल में एक शादी समारोह में भाग लेकर वापस अपने घर गांव नौशहरा बंदा सिंह जिला पठानकोट को लौट रहे थे।
गांव मानसर के नजदीक तेज रफ्तार कार का संतुलन खो जाने से गाड़ी हाइवे पर लगी रेलिंग के साथ इतने जोर से टकराई कि रेलिंग में लगा लोहे के गार्डर के आागे के हिस्से को चीरता हुआ घुसा और गाड़ी के पिछले हिस्से से बाहर निकल आया। इस भयानक दुर्घटना में तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। यह सभी एक ही परिवार से संबंधित बताए जा रहे हैं जबकि एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ड्राइवर नशे की हालत में दिखाई दे रहा था व गाड़ी में सवार लोगों को जख्मी हालत में तड़पते हुए गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया। मृतकों की पहचान राजविंदर सिंह पुत्र जसवंत सिंह, जशनप्रीत सिंह पुत्र नायक कमलजीत सिंह और जशनप्रीत सिंह पुत्र परमजीत सिंह के तौर पर हुई है जबकि घायल महिला भूपिंदर कौर पत्नी राजविंदर सिंह बताई गई है। सभी गांव नौशहरा नाल बंदा जिला पठानकोट के निवासी थे। मुकेरिया में पीड़ित महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही थी।
मुकेरियां (होशियारपुर)। शनिवार शाम को तेज रफ्तारी के चलते हुए एक सड़क हादसे में शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों लोग एक ही परिवार से संबंधित बताए जाते हैं। उक्त लोग एक इनोवा गाड़ी में सवार होकर मुकेरियां के गांव फत्तूवाल में एक शादी समारोह में भाग लेकर वापस अपने घर गांव नौशहरा बंदा सिंह जिला पठानकोट को लौट रहे थे।
गांव मानसर के नजदीक तेज रफ्तार कार का संतुलन खो जाने से गाड़ी हाइवे पर लगी रेलिंग के साथ इतने जोर से टकराई कि रेलिंग में लगा लोहे के गार्डर के आागे के हिस्से को चीरता हुआ घुसा और गाड़ी के पिछले हिस्से से बाहर निकल आया। इस भयानक दुर्घटना में तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। यह सभी एक ही परिवार से संबंधित बताए जा रहे हैं जबकि एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ड्राइवर नशे की हालत में दिखाई दे रहा था व गाड़ी में सवार लोगों को जख्मी हालत में तड़पते हुए गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया। मृतकों की पहचान राजविंदर सिंह पुत्र जसवंत सिंह, जशनप्रीत सिंह पुत्र नायक कमलजीत सिंह और जशनप्रीत सिंह पुत्र परमजीत सिंह के तौर पर हुई है जबकि घायल महिला भूपिंदर कौर पत्नी राजविंदर सिंह बताई गई है। सभी गांव नौशहरा नाल बंदा जिला पठानकोट के निवासी थे। मुकेरिया में पीड़ित महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही थी।