लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   Three arrested including AAP councilor on charges of illegal recovery

Jalandhar News: पुलिस ने आप पार्षद समेत तीन को दबोचा, खनन वाहनों से वसूलते थे गुंडा टैक्स

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालंधर (पंजाब) Published by: पंजाब ब्‍यूरो Updated Sat, 22 Oct 2022 12:50 AM IST
सार

एसएसपी स्वर्णदीप सिंह का कहना है कि मामला खनन विभाग के अधिकारियों की टीम की शिकायत पर दर्ज किया गया है। बता दें कि दविंदर सिंह रौनी निर्दलीय चुनाव लड़कर पार्षद बने थे। इसके बाद वह आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। 

सांकेतिक तस्वीर।
सांकेतिक तस्वीर। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

आप पार्षद दविंदर सिंह रौनी समेत तीन लोगों को टिप्पर व ट्राली चालकों से अवैध वसूली करते गिरफ्तार किया है। खनन विभाग की शिकायत पर पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। लोगों ने खनन विभाग के अधिकारियों को शिकायत दी थी कि सरकार की खनन साइट से रेत लेकर जो गाड़ी निकलती है, उसकी जबरदस्ती पर्ची काटकर वसूली की जा रही है। शिकायत में कहा गया था कि सरकार ने रेत का मूल्य 9 रुपये प्रति वर्ग फुट और साथ में जीएसटी निर्धारित कर रखा है। 



गाड़ियों में रेत लेकर निकलने वालों से 1700 से लेकर 1800 रुपये गुंडा टैक्स वसूला जा रहा है। खनन विभाग के जेई ने भी जांच के बाद सभी आरोपों को सही बताया। इसके बाद थाना बिलगा पुलिस ने जेई के साथ वसूली करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों बोलेरो गाड़ी में थे। इनके पास से पर्चियां भी पकड़ी गईं। 


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों में जालंधर के गोपालनगर से पार्षद दविंदर सिंह रौनी, अमनदीप सिंह और हरजीत सिंह हैं। एसएसपी स्वर्णदीप सिंह का कहना है कि मामला खनन विभाग के अधिकारियों की टीम की शिकायत पर दर्ज किया गया है। बता दें कि दविंदर सिंह रौनी निर्दलीय चुनाव लड़कर पार्षद बने थे। इसके बाद वह आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;