{"_id":"606fd1de6e4539031b34a2bd","slug":"diesel-petrol-price-today-09-april-2021-in-punjab-petrol-diesel-price-09-april-2021-know-rates-according-to-iocl","type":"story","status":"publish","title_hn":"Petrol Diesel Price : \u092a\u0902\u091c\u093e\u092c \u092e\u0947\u0902 \u092a\u0947\u091f\u094d\u0930\u094b\u0932 \u0915\u093e \u092d\u093e\u0935 91.86 \u0930\u0941\u092a\u092f\u0947, \u0921\u0940\u091c\u0932 \u092c\u093f\u0915 \u0930\u0939\u093e 82.90 \u0930\u0941\u092a\u092f\u0947 \u092a\u094d\u0930\u0924\u093f \u0932\u0940\u091f\u0930\u00a0","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
Petrol Diesel Price : पंजाब में पेट्रोल का भाव 91.86 रुपये, डीजल बिक रहा 82.90 रुपये प्रति लीटर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 09 Apr 2021 09:32 AM IST
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
पंजाब में नौ अप्रैल को पेट्रोल के दाम 91.86 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं डीजल के दाम प्रति लीटर 82.90 रुपये हैं। राजधानी चंडीगढ़ में डीजल 80.57 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 87.14 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP स्पेस अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
पंजाब में नौ अप्रैल को पेट्रोल के दाम 91.86 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं डीजल के दाम प्रति लीटर 82.90 रुपये हैं। राजधानी चंडीगढ़ में डीजल 80.57 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 87.14 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP स्पेस अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।