लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Punjab ›   Encounter between Punjab Police and accused in Patiala

Punjab: तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर SK खरौड़ के करीबी की पुलिस से मुठभेड़, MP से हथियार लाने की सूचना पर घेराबंदी

अमर उजाला ब्यूरो, पटियाला (पंजाब) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Wed, 01 Feb 2023 08:56 PM IST
सार

मध्यप्रदेश से हथियार लाने की पुलिस को मिली थी सूचना, जिसके आधार पर तलाश के दौरान की थी, जिसके बाद घेराबंदी की गई तो दोनों तरफ से फायरिंग हुई। आरोपी के पास से दो पिस्टल समेत कारतूस और कार बरामद की गई है। आरोपी पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Encounter between Punjab Police and accused in Patiala
पंजाब में मुठभेड़। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद खतरनाक गैंगस्टर कंवर रणदीप सिंह उर्फ एसके खरौड़ के एक नजदीकी साथी पवन की बुधवार को पटियाला में पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने जब फायरिंग करनी शुरू की, तो जवाब में पुलिस की ओर से चलाई गोली दाई टांग में लगने से आरोपी घायल हो गया। उसे तुरंत पुलिस ने धर लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने दो पिस्टलों समेत सात कारतूस, पांच खोल कारतूस (32 बोर) के अलावा एक ब्रिजा कार बरामद की है।



एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि सीआईए स्टाफ पटियाला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गैंगस्टर कंवर रणदीप सिंह उर्फ एसके खरोड़ (हरविंदर रिंदा गैंग) का नजदीकी साथी पवन निवासी एकता नगर (पटियाला) मध्यप्रदेश से अवैध पिस्टल लेकर आया है।


इसके आधार पर सीआईए पटियाला पुलिस टीम ने पटियाला व इसके आसपास के इलाकों में पवन के विभिन्न ठिकानों पर उसकी तलाश शुरू कर दी। इसी बीच सूचना के आधार पर बुधवार को पटियाला-संगरूर हाईवे के नजदीक पवन को गिरफ्तार करने के लिए घेराबंदी कर ली गई, जिसे देख पवन ने बचने के लिए पिस्टल के साथ पुलिस पार्टी पर जान से मार देने की नीयत के साथ फायर किए। जवाब में पुलिस पार्टी ने आत्मरक्षा के लिए फायर किया और यह गोली पवन की दाई टांग में लगी।

घायल पवन को तुरंत काबू करके इलाज के लिए सरकारी राजिंदरा अस्पताल ले जाया गया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी पवन की ओर से जिस 32 बोर पिस्टल से फायर किए गए, उसके अलावा मौके से बरामद ब्रिजा कार से भी एक अन्य 32 बोर पिस्टल समेत कारतूस बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में थाना पसियाना में केस दर्ज किया गया है।

2021 में पकड़ी अवैध शराब फैक्टरी मामले में है आरोपी
एसएसपी ने बताया कि आरोपी पवन के खिलाफ पहले भी इरादा-ए-कत्ल, नशा तस्करी के कई मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा पटियाला के चौरां में साल 2021 में पकड़ी गई अवैध शराब फैक्टरी मामले में भी यह आरोपी है। पवन कई बार जेल जा चुका है। इसके गैंगस्टरों व अन्य आपराधिक व्यक्तियों से संबंध हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से यह गैंगस्टर एसके खरोड़ के साथ संपर्क में था, जो इस समय तिहाड़ जेल में बंद है।

यहां गौरतलब है कि एसके खरोड़ व इसके गैंग को पटियाला पुलिस भारी असलहा समेत पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। खरोड़ के एंटी गैंग के रविंदर सिंह बिंदा गुज्जर व गुंदर गुज्जर को भी दो माह पहले पटियाला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
विज्ञापन

एसएसपी ने कहा कि इस सारे केस की गहनता के साथ तफ्तीश की जाएगी। साथ ही इस आपरेशन में शामिल सभी पुलिस कर्मचारियों को विशेष तौर पर सम्मानित किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed